पुलिस को उसकी तलाश पहले से जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में चंदन शर्मा हत्याकांड, जानलेवा हमला के आरोप में धुर्वा थाना में दर्ज दो मामले में थी. वह हथियार लेकर किसी अापराधिक घटना को अंजाम देने के लिए अपने सहयोगी के आने का इंतजार कर रहा था. इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी मंगलवार को अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी किशोर कौशल ने दी. उनके साथ हटिया एएसपी प्रशांत आनंद भी मौजूद थे.
Advertisement
अमरेंद्र तिवारी गिरोह का शूटर छोटू मंडल हथियार के साथ गिरफ्तार
रांची: पुलिस की टीम ने अमरेंद्र तिवारी गिरोह के शूटर छोटू मंडल को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी मंगलवार को जगन्नाथपुर मंदिर के समीप से हुई है. पुलिस ने उसके पास से नाइन एमएम की एक पिस्टल, तीन गोली और एक मोबाइल बरामद किया है. पुलिस को उसकी तलाश पहले से जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में […]
रांची: पुलिस की टीम ने अमरेंद्र तिवारी गिरोह के शूटर छोटू मंडल को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी मंगलवार को जगन्नाथपुर मंदिर के समीप से हुई है. पुलिस ने उसके पास से नाइन एमएम की एक पिस्टल, तीन गोली और एक मोबाइल बरामद किया है.
सिटी एसपी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि छोटू मंडल हथियार लेकर जगन्नाथपुर मंदिर के आस- पास घूम रहा है. इसी सूचना पर कार्रवाई के लिए पुलिस की टीम का गठन किया गया था. टीम में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह, धुर्वा थाना प्रभारी हरिश्चंद्र सिंह, दारोगा लखन राम के अलावा अन्य पुलिस बल शामिल थे. पुलिस की टीम जैसे ही जगन्नाथपुर न्यू कॉलोनी के समीप पहुंची, छोटू मंडल पुलिस को देखते ही भागने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement