पहली पत्नी को छोड़ कर उसने सोमा गोराईं से दूसरी शादी की थी़ दोनों के परिजन शादी से नाराज थे़ इधर, हटिया एएसपी प्रशांत आनंद के अनुसार घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है़ अभी तक पारिवारिक विवाद का ही मामला लग रहा है़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला और साफ होगा़ हालांकि आर्थिक तंगी और पत्नी के किसी से संबंध की जानकारी नहीं मिली है़ पुलिस हर प्रकार से जांच कर रही है.
Advertisement
पत्नी और पुत्री की हत्या के बाद आत्महत्या करने का मामला: दूसरी शादी की थी, नाराज थे परिजन
रांची/हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में पत्नी सोमा गोराईं और बेटी श्वेता गोराईं की हत्या करने के बाद विनय कृष्ण गोराईं ने खुद भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी़ मंगलवार को सोमा गोराईं के मायके वाले जगन्नाथपुर थाना पहुंचे़ पुलिस को उन्होंने बताया कि विनय कृष्ण गोराईं पहले से ही शादीशुदा था़. […]
रांची/हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में पत्नी सोमा गोराईं और बेटी श्वेता गोराईं की हत्या करने के बाद विनय कृष्ण गोराईं ने खुद भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी़ मंगलवार को सोमा गोराईं के मायके वाले जगन्नाथपुर थाना पहुंचे़ पुलिस को उन्होंने बताया कि विनय कृष्ण गोराईं पहले से ही शादीशुदा था़.
मायकेवालों ने सिर्फ बेटी व नतिनी का शव लिया
दोनों शादी करने के बाद बिरसा चौक के पास एक किराये के मकान में रहते थे़ लगभग दो साल से वे लोग धाना मिंज के यहां किराये पर रह रहे थे़ पुलिस ने बताया कि सोमा गोराईं के मायके वालों ने सोमा गोराईं व उसकी पुत्री श्वेता गाेराईं का शव अंतिम संस्कार के लिए ले लिया है़ उन्होंने बताया कि हमलोगों को सिर्फ सोमा गोराईं एवं उसकी बेटी श्वेता गोराईं का ही शव चाहिए़ परिजनों के लिखित आवेदन पर दोनों का शव मायकेवालों को सौंप दिया गया़ दोनों का दाह संस्कार हरमू मुक्ति धाम में किया गया़ विनय कृष्ण गोराईं का शव लेने उसके परिजन नहीं पहुंचे थे़ इसलिए उसका शव रिम्स के पोस्टमार्टम विभाग के डीप फ्रिजर में सुरक्षित रखा हुआ है़ इधर मंगलवार को पुलिस के बयान पर दो हत्या और एक आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement