हालांकि पुलिस ने सोमवार को भी अजय सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. सूत्रों ने बताया कि अजय सिंह रांची पुलिस की हिरासत में ही है. उसका संबंध उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के अलावा अन्य अापराधिक गिरोहों से भी रहा है.
पुलिस की पकड़ में आने के बाद उसने करीब दर्जन भर मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उल्लेखनीय है कि रविवार को वह बाइक की सर्विसिंग कराने के लिए घर से निकला था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. अजय सिंह के परिवार के लोग परेशान होकर पुलिस के पास पहुंचे. परिजन अजय सिंह के अपहरण की आशंका जता रहे थे, लेकिन बाद में पुलिस के अधिकारियों ने ऑफ द रिकार्ड यह बताया था कि अजय सिंह का अपहरण नहीं हुआ है.