Advertisement
वार्ता: दो घंटे चली बातचीत, तीन माह का दिया समय, सचिव के आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म
रांची : 11 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रही आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को जिला प्रशासन ने राजभवन के पास ही रोक दिया. इस दौरान समाज कल्याण विभाग के सचिव विनय चौबे ने आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन को वार्ता के लिए बुलाया़ करीब दो घंटे तक चली वार्ता में सचिव ने […]
रांची : 11 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रही आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को जिला प्रशासन ने राजभवन के पास ही रोक दिया. इस दौरान समाज कल्याण विभाग के सचिव विनय चौबे ने आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन को वार्ता के लिए बुलाया़ करीब दो घंटे तक चली वार्ता में सचिव ने यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को उनकी मांगों के संदर्भ में सरकार का पक्ष बताया. वार्ता से संतुष्ट कार्यकर्ताअों ने हड़ताल खत्म करने की घोषणा की है.
झारखंड प्रदेश संयुक्त आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि हमलोग सचिव की ओर से मिले अाश्वासन पर ठोस कार्रवाई के लिए सरकार को दो से तीन महीने का समय देंगे. यदि इस अवधि में आश्वासनों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो यूनियन की ओर से आगे की रणनीति तय की जायेगी. सचिव से मिलने गयी एक सदस्य सुमन कुमारी ने कहा कि सरकार की पहल व अाश्वासन से हम संतुष्ट हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement