14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल चलें-चलाएं अभियान: साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने कहा, 2.02 लाख बच्चों का होगा नामांकन

रांची : सरकार ने राज्य में लाखों बच्चों (6-14 आयु वर्ग के ) के स्कूल से बाहर रहने को गंभीरता से लेते हुए स्कूल चलें-चलाएं अभियान-2016 चलाने का निर्णय लिया. आठ अप्रैल से 30 अप्रैल तक लगातार अभियान चला कर स्कूल से बाहर रहनेवाले लगभग 2.02 लाख से अधिक बच्चों को स्कूल से जोड़ने का […]

रांची : सरकार ने राज्य में लाखों बच्चों (6-14 आयु वर्ग के ) के स्कूल से बाहर रहने को गंभीरता से लेते हुए स्कूल चलें-चलाएं अभियान-2016 चलाने का निर्णय लिया. आठ अप्रैल से 30 अप्रैल तक लगातार अभियान चला कर स्कूल से बाहर रहनेवाले लगभग 2.02 लाख से अधिक बच्चों को स्कूल से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उनका नामांकन लिया जायेगा. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने कहा कि विद्यालय में नामांकन, नियमित उपस्थिति व बच्चों का ठहराव एक चुनाैती है.
साथ ही गुणवक्तापूर्ण प्रारंभिक शिक्षा देना महत्वपूर्ण कार्य है. राज्य सरकार ने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. इस कारण प्रत्येक एक किमी पर प्राथमिक व प्रत्येक दो किमी पर मध्य विद्यालय खोला गया है. सभी अधिकारी जन सहयोग लेकर अभियान को सफल बनाने की दिशा में जुट जायें. उक्त बातें जैक सभागार में आयोजित शिक्षा अधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों, साक्षरता मिशन के पदाधिकारियों, महिला समाख्या के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए सचिव श्रीमती पटनायक ने कही. कार्यक्रम का आयोजन झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की अोर से किया गया था.
अभियान को सफल बनाने व जन भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए चार से सात अप्रैल तक विभिन्न स्तरों पर तैयारी की सोमवार से शुरुआत की गयी. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सचिव ने अभियान के उद्देश्यों व कार्य नीति की विस्तृत जानकारी दी. अभियान के तहत पांच अप्रैल को उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तर पर बैठक की जायेगी.
छह अप्रैल को प्रखंड स्तर पर बीडीअो की अध्यक्षता में बैठक होगी. आठ अप्रैल से विद्यालय स्तर पर नामांकन प्रारंभ किया जायेगा. उसी दिन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक होगी, जिसमें अभियान को सफल बनाने पर विचार किया जायेगा. राज्य स्तर से जिला स्तर पर दल का गठन किया जायेगा. जिला स्तर पर आयोजित बैठकों में दल के सदस्य शामिल होंगे. साथ ही साथ प्रखंड व विद्यालय स्तर के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. नामांकन अवधि के दाैरान प्रखंड स्तर पर कम से कम सात दिनों तक कैंप किया जायेगा. नामांकित बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने का कार्यक्रम प्रयास के तहत शैक्षणिक सत्र तक जारी रहेगा. मई में वृहद पैमाने पर प्रशिक्षण दिया जायेगा.
30 अप्रैल तक चलेगा अभियान
आठ अप्रैल 2016 : विद्यालय प्रबंध समिति, ग्राम शिक्षा समिति, माता समिति की बैठक होगी. विद्यालय से बाहर रहनेवालों बच्चों को चिह्नित करना, नामांकन के लिए अभिभावक को प्रोत्साहित करना व नामांकन लेना.
नाै अप्रैल : बाल संसद की बैठक होगी. पोषक क्षेत्र में प्रभातफेरी निकालने के लिए स्लोगन, पोस्टर बनाये जायेंगे. नव नामांकित बच्चों का स्वागत समारोह, नामांकन अभियान में शिक्षकों का सहयोग लेना, नव नामांकित बच्चों की प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित कराना आदि.
11 अप्रैल : विद्यालय स्तर पर प्रभातफेरी निकाली जायेगी.
12 अप्रैल : अनामांकित बच्चों के घरों तक जायेंगे शिक्षक व लोग.
13 अप्रैल : विद्यालय में विशेष भोजन का आयोजन. इसमें अनामांकित बच्चों को आमंत्रित किया जायेगा.
16 अप्रैल : विद्यालय परिसर के साथ पोषक क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान चलाया जायेगा.
18 अप्रैल : विद्यालय स्तर पर गठित दल द्वारा पोषक क्षेत्र का भ्रमण कर अनामांकित बच्चों को चिह्नित किया जायेगा, ताकि कोई बच्चा विद्यालय जाने से वंचित नही रह सके.
20 अप्रैल : विद्यालय स्तर पर समीक्षा बैठक. स्वच्छ भारत अभियान, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, सर्वशिक्षा अभियान आदि की जानकारी दी जायेगी. आठ अप्रैल से जारी नामांकन अभियान की प्रगति की समीक्षा की जायेगी.
21 अप्रैल : सघन नामांकन अभियान चलाना. कार्यक्रम होंगे.
22 अप्रैल : सबसे कम नामांकनवाले प्रखंडों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन.
23 अप्रैल : विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता. इसका विषय होगा हमारा विद्यालय कैसा हो.
25 अप्रैल : जिला स्तर पर अभियान की प्रगति की समीक्षा उपायुक्त की अध्यक्षता में होगी.
26 अप्रैल : राज्य स्तर पर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन होगा. अभियान की समीक्षा की जायेगी.
27 अप्रैल : जिला व प्रखंड स्तर पर अपराह्न में रोड शो का आयोजन किया जायेगा.
28 अप्रैल : विद्यालय स्तर पर वैसे घरों का भ्रमण किया जायेगा, जिनके बच्चे पांच से 14 वर्ष के है आैर अनामांकित है.
29 अप्रैल : विद्यालय स्तर पर बाल संसद के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. नये बच्चों का स्वागत किया जायेगा.
30 अप्रैल : विद्यालय स्तर पर नियमित उपस्थिति व स्वच्छता के लिए संकल्प लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें