एक साल पहले लड़की के घर वाले ने उसकी शादी दूसरी जगह कर दी थी. उसी समय से बहुरण लोहरा मौके की ताक में था और करमू महतो से दुश्मनी का बदला लेना चाहता था. शनिवार को जब करमू महतो की बच्ची स्कूल से घर लौटी, तो उसे साइकिल चलाने के लिए सिखाने के बहाने उसे घर से दूर ले गया. उसके साथ दुर्व्यवहार का प्रयास करने लगा. जब बच्ची इसका विरोध कर वहां से भागने का प्रयास करने लगी, तो उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी.
मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने बहुरण को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. फिर उसने सारी बात बतायी और यह भी बताया कि उसने बच्ची की हत्या कर एक कुएं में फेक दिया है. देर रात पुलिस ने शव को कुएं से बरामद किया और रविवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज गया. बच्ची की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म हुआ या नहीं, इस बात की पुष्टि के लिए पुलिस मेडिकल रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. पुलिस के अनुसार बच्ची का घर लापुंग थाना क्षेत्र के गटिया टोली में है. आरोपी बच्ची का पड़ोस में ही रहनेवाला है. हत्या के बाद उसने बच्ची के शव को गांव के ही एक कुंए में फेंक दिया था. गिरफ्तारा आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.