Advertisement
कार्यसमिति की बैठक. राष्ट्रीय स्तर पर साझा मोरचा बना, तो झाविमो विलय के लिए तैयार
झाविमो ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा विरोधी ताकतों की एकजुटता की सराहना की है़ पार्टी का कहना है कि इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर साझा माेरचा या दल बनता है, तो झाविमो भी विलय के लिए तैयार होगा़ रविवार को झाविमो पदाधिकारी व कार्यसमिति की बैठक में चर्चा के बाद […]
झाविमो ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा विरोधी ताकतों की एकजुटता की सराहना की है़ पार्टी का कहना है कि इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर साझा माेरचा या दल बनता है, तो झाविमो भी विलय के लिए तैयार होगा़ रविवार को झाविमो पदाधिकारी व कार्यसमिति की बैठक में चर्चा के बाद इस पर मुहर लगा दी गयी़.
रांची: झाविमो विधायक दल के नेता व महासचिव प्रदीप यादव ने कहा कि देश भर में सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए पार्टी कदम बढ़ाने के लिए तैयार है़ अगर अगुवाई करने की जरूरत पड़ी, तो झाविमो अपनी भूमिका निभायेगा़ पार्टी के ज्यादातर नेता इस साझा मोरचा में शामिल होने के लिए तैयार हैं.
यह पूछे जाने पर कि राष्ट्रीय स्तर पर दलों के विलय में राजद से क्यों दूरी बनायी गयी है़ इस पर श्री यादव ने कहा कि अभी बातचीत चल रही है़ पहले कुछ दल कदम बढ़ा रहे हैं, बाद में इसमें कई दल साथ आयेंगे़ केंद्र में भाजपा की सरकार देश के संघीय ढांचा को कमजोर करने का प्रयास कर रही है़ लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को खरीद-फरोख्त और गलत तरीके से अस्थिर कर रही है़ मौके पर पार्टी विधायक प्रकाश राम, बंधु तिर्की, रामचंद्र केशरी, रमेश राही आदि थे़.
नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण की मांग : पार्टी ने झारखंड में सरकारी नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण की मांग की है़ श्री यादव ने कहा कि तमिलनाडू, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश सहित कई राज्यों में आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से बढ़ायी गयी है़ हाल में ही हरियाणा में 70 प्रतिशत और राजस्थान में 68 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की गयी है़ झारखंड में पूर्व में भी बाबूलाल मरांडी की सरकार ने 73 प्रतिशत आरक्षण देने की प्रक्रिया शुरू की थी, उसे बढ़ाते हुए आर्थिक रूप से गरीब स्वर्णों को भी आरक्षण दिया जाये़ श्री यादव ने कहा कि सरकार ने इस मामले को विधानसभा में खारिज कर साफ कर दिया है कि वह संघ परिवार की आरक्षण खत्म करने की साजिश में शामिल है़
छह अप्रैल को राज्य भर में कार्यक्रम : श्री यादव ने कहा कि बैठक में विस्थापन-पुनर्वास के लिए आयोग बनाने और खदानों में आउटसोर्सिंग के नाम पर लूट बंद करने का प्रस्ताव पारित किया है़ इन मुद्दों को लेकर भी पार्टी सड़क पर उतरेगी़ पार्टी ने कैबिनेट द्वारा पारित संपत्ति विनाश व क्षति निवारण अधिनियम का भी विरोध किया है़ श्री यादव ने कहा कि राजनीतिक दलों के विरोध करने के अधिकार पर अकुंश लगाने का प्रयास किया गया है़ इसके विरोध में छह अप्रैल को राज्य भर में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा़ उन्होंने बताया कि आठ मई को राजधानी में पार्टी का महाधिवेशन होगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement