Advertisement
रांची के राहुल से शादी करनेवाली थी प्रत्युषा
बालिका वधु. नामकुम का रहनेवाला है उसका ब्वॉय फ्रेंड राहुल चर्चित धारावाहिक बालिका वधु में आनंदी का किरदार निभाने वाली प्रत्युषा की मौत के पीछे जिस राहुल राज सिंह का नाम सामने आया है, वह नामकुम थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के समीप का रहनेवाला है. रांची/नामकुम : राहुल रांची में पढ़ाई पूरी करने के […]
बालिका वधु. नामकुम का रहनेवाला है उसका ब्वॉय फ्रेंड राहुल
चर्चित धारावाहिक बालिका वधु में आनंदी का किरदार निभाने वाली प्रत्युषा की मौत के पीछे जिस राहुल राज सिंह का नाम सामने आया है, वह नामकुम थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के समीप का रहनेवाला है.
रांची/नामकुम : राहुल रांची में पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग करने कोलकाता चला गया था. वहां से बाद में मुंबई चला गया था. इधर, राहुल के पिता हर्षवर्धन सिंह व मां शिवानी सिंह ने कहा कि राहुल और प्रत्युषा एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे. दोनों जल्द ही शादी करनेवाले थे. शादी की तैयारी भी चल रही थी. वे प्रत्युषा की मौत से स्तब्ध हैं.
उन्हें पहली बार तो यकीन ही नहीं हुआ कि वह अब इस दुनिया में नहीं है. उन्हें लगा कि शायद एक अप्रैल होने के कारण कोई मजाक कर रहा होगा, पर राहुल के लगातार रोने व समाचार चैनलों के माध्यम से उन्हें मामले की सच्चाई का पता चला. अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए उन्होंने कहा दोनों के बीच किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था. राहुल की मां शिवानी सिंह व भाई कुणाल ने बताया कि प्रत्युषा के घरवाले जानबूझ कर राहुल को फंसाने की साजिश कर रहे हैं. अगर उनके घरवालों को कोई शिकायत थी, तो उन्होंने पहले विरोध दर्ज क्यों नहीं कराया.
राहुल के भाई कुणाल सिंह ने बताया कि प्रत्युषा के कहने पर आइसीआइसीआइ बैंक के खाता नंबर 009101514734 में उसने कई बार पैसे डाले थे. करोड़ों रुपये कमाने के बाद भी पैसों की कमी के कारण वह अक्सर तनाव में रहती थी.
एकाउंट से लगभग चार करोड़ रुपये मां- बाप द्वारा निकाल लिए जाने से भी वह नाराज थी. जहां तक प्रत्यूषा व राहुल का संबंध है, कुणाल ने बताया कि प्रत्युषा, राहुल की शादी व तलाक की बात जानती थी व इससे उसे कोई एतराज नहीं था. दोनों खुशी-खुशी साथ में रहते थे.
जनवरी में राहुल के घर आयी थी प्रत्युषा
प्रत्युषा पिछले जनवरी में राहुल के नामकुम स्थित घर में एक समारोह के दौरान आयी थी तथा राहुल के घरवालों ने भी प्रत्युषा को अपनाने का मन बना लिया था. राहुल की मां ने बताया कि वह अपने माता-पिता के रवैये से नाराज रहती थी.
उसके माता-पिता उसके खाते में रखे सारे पैसे निकाल लेते थे. चार साल से अधिक समय तक बतौर कलाकार काम करनेवाली प्रत्युषा के खाते में पैसे नहीं थे. इसकी जांच होनी चाहिए. प्रत्युषा की आत्महत्या के पीछे राहुल नहीं, बल्कि उसके घरवालों का वर्ताव होगा.
शिवानी सिंह ने बताया कि दिसंबर में उनकी शादी होनेवाली थी. जब प्रत्युषा के घरवालों से बात करने के बारे में सोचा गया, तो प्रत्युषा नेे खुद ही सबकुछ तय करने की बात कही. शादी से पूर्व कुंडली देखने पर पता चला था कि प्रत्युषा मांगलिक है, इस दोष को पूजा-हवन के माध्यम से दूर करने की चर्चा पुजारी से की गयी थी.
बिशप वेस्टकॉट स्कूल रांची का छात्र रहा है राहुल
नामकुम स्थित बिशप वेस्टकॉट ब्वाॅयज स्कूल से राहुल राज ने पढ़ाई की थी. इसके बाद वह मॉडलिंग की ओर रुख कर लिया. राहुल ने कई मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया था. वह गणेश लीला, माता की चौकी, वापर कपल आदि धारावाहिकों में काम कर चुका है.
राहुल के पिता ठेकेदार हैं और मां शिवानी सिंह एक एनजीओ का संचालन करती है. राहुल की 2010 में शादी हुई थी, जिसके एक साल बाद ही राहुल ने तलाक ले लिया था. फिलहाल राहुल के पिता हर्षवर्धन सिंह मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement