12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभागाध्यक्ष सहित 17 शिक्षक मिले अनुपस्थित

रांची विश्विवद्यालय की एक उच्चस्तरीय टीम ने शनिवार को स्नातकोत्तर के सात विभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. इस संबंध में जल्द ही प्रतिकुलपति अपनी टिप्पणी के साथ रिपोर्ट कुलपति को सौपेंगे रांची : रांची विवि के कुलपति के निर्देश पर शनिवार को विवि की एक उच्चस्तरीय टीम […]

रांची विश्विवद्यालय की एक उच्चस्तरीय टीम ने शनिवार को स्नातकोत्तर के सात विभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. इस संबंध में जल्द ही प्रतिकुलपति अपनी टिप्पणी के साथ रिपोर्ट कुलपति को सौपेंगे
रांची : रांची विवि के कुलपति के निर्देश पर शनिवार को विवि की एक उच्चस्तरीय टीम ने स्नातकोत्तर के सात विभागों को निरीक्षण किया. इस दौरान 17 शिक्षक अनुपस्थित मिले. सबसे बुरा हाल हिंदी व दर्शनशास्त्र विभाग का था. यहां विभागाध्यक्ष सहित लगभग सभी शिक्षक नदारद थे. दोनों विभाग में टीम को एक-एक शिक्षक ही मिले. इसी प्रकार कॉमर्स विभाग में तीन शिक्षक अनुपस्थित थे.
प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन के नेतृत्व मेंगठित उक्त टीम में डीएसडब्ल्यू डॉ सतीश चंद्र गुप्ता, सोशल साइंस डीन डॉ करमा उरांव, ह्यूमेनिटीज डीन डॉ एसएनपी सिंह शाही व साइंस डीन डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव शामिल थे. टीम के सदस्य सुबह 11.30 निरीक्षण करने पहुंचे. टीम ने हिंदी, दर्शनशास्त्र, अंगरेजी, राजनीतिशास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र व वाणिज्य विभाग का निरीक्षण किया. अर्थशास्त्र विभाग में एक शिक्षक अनुपस्थित मिले, जबकि अंगरेजी, इतिहास व राजनीतिशास्त्र विभाग में विभागाध्यक्ष सहित सभी शिक्षक गायब थे.
कारण बताअो नोटिस जारी होगा
टीम ने अपनी रिपोर्ट प्रतिकुलपति को सौंप दी है. प्रतिकुलपति उक्त रिपोर्ट अपनी टिप्पणी के साथ कुलपति को सौंपेगे. विभागाध्यक्ष सहित सभी शिक्षकों को कारण बताअो नोटिस जारी किया जायेगा. जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
अभी नहीं चल रही हैं कक्षाएं
पीजी विभाग में वर्तमान में एक भी कक्षा नहीं चल रही है. सेमेस्टर एक के विद्यार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा है, शीघ्र ही परीक्षा होगी. जबकि सेमेस्टर तीन की परीक्षा चल रही है. सेेमेस्टर तीन की परीक्षा समाप्त होने के बाद ही सेमेस्टर चार तथा सेमेस्टर एक की परीक्षा समाप्त होने के बाद ही सेमेस्टर दो की कक्षाएं चलेंगी.
1.25 से 1.80 लाख रुपये पाते हैं मासिक वेतन
विवि के एक एसोसिएट प्रोफेसर को प्रतिमाह लगभग 1.25 लाख रुपये तथा एक प्रोफेसर को लगभग 1.80 लाख रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता है. विवि के नियमानुसार कक्षाएं नहीं होने पर शिक्षकों को अवकाश छोड़ कर विभाग में उपस्थित रहना है. रिसर्च आदि का कार्य देखना है.
यूजीसी नियमानुसार विवि में 180 दिन पढ़ाई होती है. रीडर व प्रोफेसर को छह दिन में 14 घंटे कक्षा लेना है अौर दो घंटे प्रशासनिक कार्य करना है. एक सत्र में 12 हफ्ते परीक्षा, नामांकन व अन्य गतिविधियों के लिए समय देना है. ड्यूटी का समय सुबह 10.30 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें