29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारे जीवन में परिवर्तन लाना चाहते हैं प्रभु : ब्रदर साइमन

पावर ऑफ गॉड मिनिस्ट्री का आत्मिक जागृति सम्मेलन रांची : पावर ऑफ गॉड मिनिस्ट्री के आत्मिक जागृति सम्मेलन- 2016 में शनिवार को मुख्य वक्ता ब्रदर साइमन कुजूर ने कहा कि ईश्वर हमारी जिंदगी में नयी आत्मिक जागृति, नया परिवर्तन लाना चाहते है़ इसलिए वे हमसे आह्वान करते हैं कि हम गलत कार्यों से बाहर निकल […]

पावर ऑफ गॉड मिनिस्ट्री का आत्मिक जागृति सम्मेलन
रांची : पावर ऑफ गॉड मिनिस्ट्री के आत्मिक जागृति सम्मेलन- 2016 में शनिवार को मुख्य वक्ता ब्रदर साइमन कुजूर ने कहा कि ईश्वर हमारी जिंदगी में नयी आत्मिक जागृति, नया परिवर्तन लाना चाहते है़ इसलिए वे हमसे आह्वान करते हैं कि हम गलत कार्यों से बाहर निकल आये़
गलत कार्यों का अर्थ पाप है, जिसे छोड़ने की आज्ञा परमेश्वर ने हमें दी है़ कार्यक्रम का आयोजन हाई टेंशन मैदान, नामकुम में किया गया है़ उन्होंने कहा कि पाप के बंधनों से निकलने में यीशु हमारी मदद करते है़ं यदि हम पाप को नहीं छोड़ते, तो विनाश हमारा इंतजार कर रहा है़ वहीं, यदि अपनी गलतियां स्वीकार कर लेते हैं, तो हमें यीशु द्वारा पापों की क्षमा मिलती है़ साथ ही वह हमें अनंत जीवन देते हैं, जिसके लिए वह इस धरती पर आये़
पास्टर राहुल ने स्तुति-आराधना के गीतों में अगुवाई की़ कॉयर दल में ग्लोरियस लेस्ली, अजय, पिंकू, संजय व अन्य शामिल थे़ कार्यक्रम में पास्टर जीवन खलखो, पास्टर मोनू तिर्की, सिस्टर रीना, पास्टर सुजीत तिग्गा, पास्टर कृष्णा महतो, पास्टर सुनील तिग्गा, पास्टर माइकल कच्छप, पास्टर जुनुल व अन्य मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें