12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यालय एक, दो तरह की व्यवस्था क्यों?

रांची: खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय शुक्रवार को जिला आपूर्ति कार्यालय पहुंचे. उन्होंने एसओआर (विशिष्ट पदाधिकारी, अनुभाजन) एसबी मेहरा व जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार से जिला में राशन आपूर्ति की व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने पूछा कि किसी राशन दुकान को निलंबित या बरखास्त करने के लिए क्या व्यवस्था है? इस पर अधिकारियों ने […]

रांची: खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय शुक्रवार को जिला आपूर्ति कार्यालय पहुंचे. उन्होंने एसओआर (विशिष्ट पदाधिकारी, अनुभाजन) एसबी मेहरा व जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार से जिला में राशन आपूर्ति की व्यवस्था की जानकारी ली. उन्होंने पूछा कि किसी राशन दुकान को निलंबित या बरखास्त करने के लिए क्या व्यवस्था है? इस पर अधिकारियों ने बताया कि राशन दुकान को निलंबित करने का अधिकार एसडीओ को है. इसकी सूचना विभाग को नहीं दी जाती है. हमारे यहां से सिर्फ अनुशंसा की जाती है. इस पर मंत्री ने कहा कि जब कार्यालय एक है, तो व्यवस्था दो क्यों? ऐसे में तालमेल कैसे बैठेगा.
निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आयी कि जिला के अंदर एसडीओ के आपूर्ति कोषांग व जिला आपूर्ति कार्यालय के रूप में दो सामानांतर व्यवस्था कार्यरत है. मंत्री ने कहा कि इन दोनों के तालमेल के अभाव के कारण राशन वितरण व्यवस्था के संचालन में परेशानी आ रही है. उन्होंने अधिकारियों से कहा अब तक राज्य में झारखंड पीडीएस कंट्रोल अधिनियम नहीं बना, जिस वजह से ऐसी परेशानी आ रही है. मंत्री श्री राय ने नये वित्तीय वर्ष में नयी व्यवस्था की शुरुआत शुक्रवार को रांची से की. राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम को जमीनी स्तर से लागू करने की बात कही. उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि अापूर्ति व अनुभाजन किस प्रकार से राशन वितरण व्यवस्था को संचालित करते हैं. इसके लिए कोई स्थायी वितरण व्यवस्था है या नहीं. इस पर अधिकारियों ने बताया कि ऐसा कोई आदेश नहीं है.
इन टू इन कंप्यूटराइजेशन को दुरुस्त करें : मंत्री ने इन टू इन कंप्यूटराइजेशन व्यवस्था को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया़ इस पर अधिकारियों ने कहा कि इस दिशा में प्रशिक्षण देने की कार्रवाई की जा रही है. जल्द पूरा हो जायेगा.
प्रीमिटिव ट्राइब्स की सूची है क्या? : मंत्री ने अधिकारियों से पूछा कि प्रीमिटिव ट्राइब्स को अनाज वितरण की क्या व्यवस्था है. मंत्री ने उसकी सूची भी मांगी. अधिकारियों ने बताया कि सूची तैयार की जा रही है. कुछ लोग छूट गये थे. उन्हें जोड़ने का काम किया जा रहा है.
राशन कार्ड में गड़बड़ी की जानकारी ली
खद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने वार्ड नंबर 43 में पांच सौ राशन कार्ड में हुई गड़बड़ी की भी जानकारी ली़ अधिकारियों ने बताया कि उक्त वार्ड में एक ही व्यक्ति का दो-दो कार्ड बन चुका था. फिलहाल वैसे व्यक्ति को ढूंढा जा रहा है, उसे जल्द ही निरस्त किया जायेगा़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें