वाणिज्यकर सचिव निधि खरे ने बताया कि वैट अधिनियम में व्यापारियों द्वारा सेल्फ एसेसमेंट रिपोर्ट दाखिल करने का प्रावधान है. पर राज्य में 2009-10 से 2013-14 तक कुल 50 व्यापारियों ने ही सेल्फ एसेसमेंट रिपोर्ट दाखिल की थी. 2012-13 में सबसे कम सात और 2009-10 एवं 2010-11 में सबसे ज्यादा 12-12 व्यापारियो ने सेल्फ एसेसमेंट रिपोर्ट दाखिल की थी.
Advertisement
व्यापारियों की सुविधा के लिए अंचलों में खुलेंगे सहायता केंद्र
रांची: वाणिज्यकर विभाग ने सेल्फ एसेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए सभी वाणिज्यकर अंचलों में फेसिलिटेशन सेंटर (सहायता केंद्र) खोला है. जिन व्यापारियों को सेल्फ एसेसमेंट रिटर्न दाखिल करने में परेशानी हो, वह फेसिलिटेशन सेंटर की मदद से अपना डाटा अपलोड कर सकते हैं. व्यापारी अपना सेल्फ एसेसमेंट 15 मार्च तक दाखिल कर सकते हैं. […]
रांची: वाणिज्यकर विभाग ने सेल्फ एसेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए सभी वाणिज्यकर अंचलों में फेसिलिटेशन सेंटर (सहायता केंद्र) खोला है. जिन व्यापारियों को सेल्फ एसेसमेंट रिटर्न दाखिल करने में परेशानी हो, वह फेसिलिटेशन सेंटर की मदद से अपना डाटा अपलोड कर सकते हैं. व्यापारी अपना सेल्फ एसेसमेंट 15 मार्च तक दाखिल कर सकते हैं.
वाणिज्यकर सचिव निधि खरे ने बताया कि वैट अधिनियम में व्यापारियों द्वारा सेल्फ एसेसमेंट रिपोर्ट दाखिल करने का प्रावधान है. पर राज्य में 2009-10 से 2013-14 तक कुल 50 व्यापारियों ने ही सेल्फ एसेसमेंट रिपोर्ट दाखिल की थी. 2012-13 में सबसे कम सात और 2009-10 एवं 2010-11 में सबसे ज्यादा 12-12 व्यापारियो ने सेल्फ एसेसमेंट रिपोर्ट दाखिल की थी.
विभाग द्वारा किये गये प्रयास से 2015-16 में 521 व्यापारियों ने सेल्फ एसेसमेंट रिपोर्ट दाखिल की. अधिनियम में सेल्फ एसेसमेंट का प्रावधान व्यापारियों को सुविधा देने के उद्देश्य से किया गया है, ताकि एसेसमेंट कराने के लिए उन्हें कार्यलयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े. व्यापारी घर बैठे ही अपनी व्यापारिक गतिविधियों का आकलन कर खुद ही अपने ऊपर टैक्स की देनदारी निर्धारित करें और इसे चुकायें. इसके लिए विभग ने व्यापारियों के साथ बैठक की और ट्रेनिंग की व्यवस्था की. सेल्फ एसेसमेंट के लिए सारी सुविधा उपलब्ध करायी गयी. सभी तरह के परमिट ऑन लाइन कर दिये गये, ताकि व्यापारियों को किसी तरह की परेशानी न हो़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement