24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियान:खादगढ़ा को व्यवस्थित बस स्टैंड बनाने का प्रयास, वसूला 30 हजार जुर्माना

रांची: खादगढ़ा बस स्टैंड को मॉडल बस स्टैंड बनाने की कवायद रांची नगर निगम ने प्रारंभ कर दी है. गुरुवार को इसी कड़ी के तहत निगम के सिटी मैनेजरों की टीम ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिल कर बस स्टैंड परिसर में अव्यवस्थित ढंग से लगायी गयी दुकानों के दुकानदार से जुर्माना वसूला. इस दौरान […]

रांची: खादगढ़ा बस स्टैंड को मॉडल बस स्टैंड बनाने की कवायद रांची नगर निगम ने प्रारंभ कर दी है. गुरुवार को इसी कड़ी के तहत निगम के सिटी मैनेजरों की टीम ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिल कर बस स्टैंड परिसर में अव्यवस्थित ढंग से लगायी गयी दुकानों के दुकानदार से जुर्माना वसूला. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के द्वारा दो बस ड्राइवर से प्रेशर हॉर्न व प्रवेश पथ पर ही बस खड़े कर दिये जाने के कारण जुर्माना भी वसूला गया. अभियान का नेतृत्व ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो कर रहे थे. निगम की टीम ने सिटी मैनेजर के नेतृत्व में अभियान चलाया.
दी गयी चेतावनी
टीम ने इस दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी कि आज तो केवल जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया जा रहा है, परंतु आनेवाले समय में अगर सामान दुकान के बाहर पाये गये, तो जुर्माना के साथ ही सामान भी जब्त किया जायेगा. इसलिए दुकानदार अपने सामानों काे अपने दुकान के कैंपस में ही रखें. इधर-उधर बैठे बसों के एजेंटों को भी चेतावनी दी गयी कि वे भी टर्मिनल भवन के निर्धारित स्थलों पर ही बैठें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें