28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्ति के करीब पहुंच चुके डीएसपी लेंगे नेतरहाट में ट्रेनिंग

रांची. राज्य के विभिन्न विभाग में पदस्थापित डीएसपी रैंक के 22 पुलिस अफसरों की ट्रेनिंग जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट में एक अप्रैल से शुरू होनेवाली है. सभी को 12 सप्ताह तक ट्रेनिंग दी जायेगी, लेकिन ट्रेनिंग पर जानेवाले सात डीएसपी सेवानिवृत्ति के करीब पहुंच चुके हैं. इनमें से एक अफसर ने कहा : सरकार सेवानिवृत्ति […]

रांची. राज्य के विभिन्न विभाग में पदस्थापित डीएसपी रैंक के 22 पुलिस अफसरों की ट्रेनिंग जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट में एक अप्रैल से शुरू होनेवाली है. सभी को 12 सप्ताह तक ट्रेनिंग दी जायेगी, लेकिन ट्रेनिंग पर जानेवाले सात डीएसपी सेवानिवृत्ति के करीब पहुंच चुके हैं. इनमें से एक अफसर ने कहा : सरकार सेवानिवृत्ति के करीब पहुंच चुके बुजुर्ग डीएसपी को प्रशिक्षण देकर क्या करेगी?
पुलिस अधिकारियों के अनुसार झारखंड राज्य पुलिस सेवा नियमावली- 2012 के अनुसार प्रोन्नति से डीएसपी बने पुलिस पदाधिकारियों की सेवा संपुष्टि के पूर्व 12 सप्ताह का इंडक्शन कोर्स अनिवार्य है. इसके साथ ही यह प्रशिक्षण प्रोन्नति से डीएसपी बने वैसे लोगों के लिए है, जिनकी सेवा तीन वर्ष बची हो. हालांकि जिन्हें ट्रेनिंग पर जाने के लिए चुना गया था, उनमें से सात डीएसपी इस वर्ष 14 जुलाई से लेकर 17 दिसंबर के बीच सेवानिवृत्त होनेवाले हैं. ट्रेनिंग पर जाने वाले डीएसपी रैंक के कई पुलिस पदाधिकारी भी वर्ष 2017 में सेवानिवृत्त होनेवाले हैं.
नाम पोस्टिंग जन्म तिथि प्रोन्नति की तिथि
किशोर चंद्र मिश्रा डीएसपी जैप पांच 14- 07- 56 25- 06- 2013
अवधेश कुमार सिंह डीएसपी एसीबी 14- 08- 56 25- 06- 2013
पीटर भीमसेन केरकेट्टा डीएसपी स्पेशल ब्रांच 25- 08- 56 25- 06- 2013
शिलवानुस तिग्गा डीएसपी स्पेशल ब्रांच 24- 09- 56 25- 06- 2013
राम सरेक राय एसडीपीओ लोहरदगा 14- 11- 56 25- 06- 2013
त्रिपुरारी सिंह डीएसपी जैप नौ 20- 11- 56 25- 06- 2013
लोदगा मुर्मू डीएसपी मुख्यालय चाईबासा 17- 12- 56 25- 06- 2013
सत्यवीर सिंह डीएसपी जंगल वार फेयर स्कूल 15- 05- 57 25- 06- 2013
अशोक तिर्की डीएसपी मुख्यालय धनबाद 15- 07- 57 25- 06- 2013
बेनेडिक्ट एक्का डीएसपी जैप चार 25- 02- 58 25- 06- 2013
कृष्ण कुमार राय डीएसपी सीआइडी 01- 05- 58 25- 06- 2013
पाषाण सुरीन डीएसपी प्रशासन बोकारो 10- 06- 58 25- 03- 2015
श्याम कुमार सिंह डीएसपी एसीबी 29- 07- 58 25- 03- 2015
रंजीत लकड़ा डीएसपी सीआइडी 10- 10- 58 25- 06- 2013
करमपाल उरांव डीएसपी मुख्यालय कोडरमा 15- 10- 58 25- 03- 2015
पूनम लकड़ा डीएसपी जैप 10 23- 12-58 25- 03- 2015
अशोक कुमार सिंह एसडीपीओ देवघर 03- 01- 59 25- 03- 2015
परमानंद राम डीएसपी आइआरबी चार 10- 01- 59 25- 03- 2015
अशोक तिर्की डीएसपी ट्रैफिक धनबाद 15- 01- 59 26- 06- 2013
नागेंद्र राम डीएसपी जैप आठ 02- 02- 59 25- 03- 2015
सुशील पाठक डीएसपी आइटीएस 26- 03- 59 25- 03- 2015
शिवनाथ प्रसाद डीएसपी सीआइडी 19- 05- 59 25- 03- 2015

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें