अनगड़ा: रांची-पुरुलिया मार्ग पर हेसल रिंग रोड के पास गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इस घटना में ढाई दर्जन लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल 12 लोगों का सीएचसी अनगड़ा में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया. घटना के संबंध में बताया गया कि पतराहातू से यात्रियों को लेकर रांची जा रही करिश्मा नामक मिनी बस (जेएच 01 एजी 7053) का हेसल रिंग रोड के पास अगला दाहिना टायर फट गया, इसके बाद बस असंतुलित होकर पलट गयी. घटना में सेताडीह निवासी 50 वर्षीय गोवर्धन लोहरा उर्फ भोथा की मौके पर ही बस में दब कर मौत हो गयी.
घटना में रामपोदो महतो (40), फलगुनी महतो(32), गुनुवा मुंडा(42), सुखदेव महतो(45), रविलाल महतो(45), वचन रजक (29) (सभी लोटा पंचायत सिल्ली निवासी), अनुप तिग्गा (26 चमघटी), हरिपद बेदिया (सेताडीह) गंभीर रूप से घायल हो गये. अन्य घायलों में मोतीलाल महतो, पवन महतो, रंजीत महतो, राहुल रजक, हरिचरण रजक, धीरज महतो, निर्मल सिंह मुंडा, कबीरदास महतो, अजीत तिग्गा, धीरेंद्र महतो, बासुदेव केवा, सुरेश मुंडा, शंकर उरांव आदि शामिल हैं.
इस दुर्घटना के बाद टेंपो चालक आशाराम महतो व कपील गुप्ता सहित अन्य लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए घायलों को सीएचसी पहुंचाया. अस्पताल में एक साथ इतने घायलों के आने से अफरातफरी मच गयी. दुर्घटना की सूचना पर विधायक प्रतिनिधि नीलकंठ चौधरी, रामकृष्णा चौधरी सहित अन्य समाजसेवी अस्पताल पहुंचे एवं घायलों का इलाज शुरू कराया. बाद में पूर्व प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा, सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र महतो, आजसू नेता पंकज कुमार भी सीएचसी पहुंचे.
कुरमी विकास मोरचा के जिलाध्यक्ष रामपोदो महतो आजसू नेता अमित सिंह मुंडा व जयराम महली रिम्स में घायलों से मिले. अनगड़ा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. सीएचसी में मात्र एक ही एंबुलेंस होने के कारण घायलों को ममता वाहनों से भी रिम्स भेजा गया.ग्रामीणों ने मार्ग में सड़क दुर्घटनाओं के लिए ओवरलोडिंग एवं वाहनों के बाहर लगे लाउडस्पीकर को जिम्मेवार बताते हुए इस पर नियंत्रण लगाने की मांग की प्रशासन से की है.