मंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया कि वे विधायक फंड से मोहल्ले में बोरिंग करायेंगे. बोरिंग में मोटर भी लगाया जायेगा, ताकि लोगों को पानी भरने में कोई परेशानी न हो.
Advertisement
बात चिंता की: गरमी शुरू होते ही जल संकट, पानी के लिए घेरा मंत्री का आवास
रांची: जल संकट से जूझ रहे रातू रोड चूना भट्ठा के लोगों ने बुधवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के आवास का घेराव किया. उन्होंने मंत्री को बताया कि मोहल्ले में नगर निगम द्वारा लगाये गये सभी चापानल गरमी से पहले ही सूख गये हैं. सप्लाई पानी भी नहीं आता है. मंत्री ने लोगों […]
रांची: जल संकट से जूझ रहे रातू रोड चूना भट्ठा के लोगों ने बुधवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के आवास का घेराव किया. उन्होंने मंत्री को बताया कि मोहल्ले में नगर निगम द्वारा लगाये गये सभी चापानल गरमी से पहले ही सूख गये हैं. सप्लाई पानी भी नहीं आता है.
मंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया कि वे विधायक फंड से मोहल्ले में बोरिंग करायेंगे. बोरिंग में मोटर भी लगाया जायेगा, ताकि लोगों को पानी भरने में कोई परेशानी न हो.
पत्थलकुदवा के लोग भी उतरेंगे सड़क पर
रांची. पत्थलकुदवा मोहल्ले में व्याप्त जल संकट को लेकर माेहल्ले के लोग अब सड़क पर उतरने की तैयारी में है. जल संकट काे लेकर बुधवार को मोहल्ले के लोगों ने बैठक की. इसमें सड़क पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. इसी बीच एक व्यक्ति की तबीयत अचानक खराब हो जाने के कारण सड़क जाम करने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. नाराज लोगों ने कहा कि जल्द ही सड़क पर उतर कर जल संकट से निजाज दिलाने की मांग की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement