इसमें कहा है कि विवि में 19 मार्च को सरदार पटेल जयंती कार्यक्रम में राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रोपदी मुरमू ने शामिल होने की कभी सहमति नहीं दी थी, तो फिर डॉ श्रेया के निलंबन आदेश में प्रो पाणिनी को अतिथि बनाने के बाद राज्यपाल का कार्यक्रम अंतिम क्षण में स्थगित होने का उल्लेख किस आधार पर किया गया. राज्यपाल के प्रधान सचिव एसके सत्पथी ने कुलपति को पत्र भेज कर इसे खेदजनक बताते हुए डॉ श्रेया के निलंबन अादेश में संशोधन करते हुए वास्तविकता दर्शाने का निर्देश दिया है.
Advertisement
केंद्रीय विवि में डॉ श्रेया के निलंबन मामले में नया मोड़, राज्यपाल ने समाराेह में शामिल हाेने की सहमति दी ही नहीं थी
रांची : केंद्रीय विश्वविद्यालय में जेएनयू के प्रोफेसर एनएम पाणिनी को कार्यक्रम में बुलाने व राज्यपाल का कार्यक्रम इस कारण से स्थगित हो जाने काे मुद्दा बनाते हुए डॉ श्रेया भट्टाचार्य को निलंबित करने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. राजभवन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विवि के कुलपति […]
रांची : केंद्रीय विश्वविद्यालय में जेएनयू के प्रोफेसर एनएम पाणिनी को कार्यक्रम में बुलाने व राज्यपाल का कार्यक्रम इस कारण से स्थगित हो जाने काे मुद्दा बनाते हुए डॉ श्रेया भट्टाचार्य को निलंबित करने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. राजभवन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विवि के कुलपति डॉ नंद कुमार यादव इंदु को निर्देश जारी किया है.
श्री सत्पथी ने कुलपति को निर्देश दिया है कि वास्तविकता की जानकारी अपने ही स्तर से मीडिया को भी दें. मालूम हो कि विवि में 17 से 19 मार्च तक सरदार पटेल की 140वीं जयंती मनायी गयी. आयोजन की जिम्मेवारी डॉ श्रेया भट्टाचार्य को दी गयी थी. डॉ श्रेया पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने विवि की अनुमति के बिना जेएनयू के प्रोफेसर एनएम पाणिनी को बतौर विशिष्ट अतिथि इस कार्यक्रम में बुलाया. इसकी जानकारी जब राज्यपाल को मिली, तो उन्होंने अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया. प्रो पाणिनी जेएनयू में एक छात्र समूह द्वारा चलायी जा रही गतिविधि में शामिल थे. इस वजह से विवि की छवि धूमिल हुई है. इसके बाद ही विश्वविद्यालय ने डॉ श्रेया को निलंबित कर दिया था. हालांकि डॉ श्रेया उसके बाद ही लंबी छुट्टी पर चली गयी हैं.
विवि ने बेवसाइट से आदेश हटाया : विवि ने अपनी अॉफिसियल वेबसाइट पर उनके निलंबन अौर निलंबन के कारण से संबंधित आदेश की स्कैन कॉपी को बुधवार को हटा ली है.
डॉ श्रेया को प्रभार से मुक्त करने के बाद विवि ने डॉ अजय सिंह को डीएसडब्ल्यू का प्रभार दिया है. इस बीच डॉ अजय सिंह को स्टूडेंट स्कॉलरशिप का नोडल अॉफिसर बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement