मुख्यमंत्री रघुवर दास अपने बजट भाषण में तीन मेडिकल कॉलेज और कैंसर अस्पताल के निर्माण की घोषणा कर चुके हैं. विभाग द्वारा रांची में स्टेट अॉफ आर्ट कैंसर अस्पताल के निर्माण की योजना है. इसके लिए परामर्शी को खासतौर पर निर्देश दिये गये हैं. रांची के ब्रांबे में कैंसर अस्पताल का निर्माण प्रस्तावित है. इसके साथ-साथ एक डायबिटिक केयर सेंटर भी खोला जाना है, जिसके लिए अभी जगह तय नहीं की गयी है.
Advertisement
पलामू, हजारीबाग व दुमका में बनेंगे मेडिकल कॉलेज, कंसल्टेंट नियुक्त, तैयार करेंगे खाका
रांची : राज्य में प्रस्तावित तीन नये मेडिकल कॉलेज और एक कैंसर अस्पताल के लिए सरकार ने कंसलटेंट नियुक्त कर लिया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा नयी दिल्ली की हॉस्पीटेक मैनेजमेंट कंसलटेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को परामर्शी नियुक्त किया गया है. इसके लिए 99.44 लाख रुपये का आवंटन भी कर दिया गया है. अप्रैल में शिलान्यास गौरतलब […]
रांची : राज्य में प्रस्तावित तीन नये मेडिकल कॉलेज और एक कैंसर अस्पताल के लिए सरकार ने कंसलटेंट नियुक्त कर लिया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा नयी दिल्ली की हॉस्पीटेक मैनेजमेंट कंसलटेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को परामर्शी नियुक्त किया गया है. इसके लिए 99.44 लाख रुपये का आवंटन भी कर दिया गया है.
अप्रैल में शिलान्यास
गौरतलब है कि हजारीबाग, पलामू व दुमका में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जानी है. वहीं रांची में स्टेट अॉफ आर्ट कैंसर अस्पताल की स्थापना की जानी है. विभाग द्वारा नियुक्त परामर्शी इन चारों अस्पतालों के लिए भवन का डिजाइन तैयार करेंगे. परामर्शी को ही भवन निर्माण के सभी कार्यों की मॉनीटरिंग भी करनी है. मेडिकल कॉलेज के लिए डीपीआर तैयार हो चुका है. केंद्र सरकार से तकनीकी स्वीकृति भी मिल गयी है. अप्रैल के अंत तक मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement