बुधवार को वर्कर्स यूनियन की हुई बैठक के बाद पदाधिकारियों ने कहा कि सेविका के मानदेय में सात सौ व सहायिका के मानदेय में 350 रुपये वृद्धि करने में सरकार को डेढ़ वर्ष लग गये.आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मानदेय में हुई इस मामूली वृद्धि से संतुष्ट नहीं हैं.
संघ के विभिन्न जिलों की अध्यक्ष वीणा सिन्हा, सुमन कुमारी, रेखा कुमारी, रेखा देवी, गीतो देवी, जीरा देवी, शबाना खातून व समां परवीन ने कहा कि सेविका को 20 हजार तथा सहायिका को 10 हजार रुपये मानदेय दिया जाये. उन्होंने कहा है कि मानदेय वृद्धि सहित उनकी 11 सूत्री मांगें नहीं मानी गयी, तो हड़ताल जारी रहेगी. आंदोलन को और तेज किया जायेगा़.