छापेमारी अभियान में रांची के ड्रग इंसपेक्टर प्रणव प्रभात, उत्कल मणी, प्रतिभा झा, शैल अंबष्ठ व गुमला-लोहरदगा के ड्रग इंसपेक्टर राजीव एक्का शामिल थे. ड्रग इंसपेक्टर की टीम ने पटेल नगर हटिया स्थित लाइफ लाइन ड्रग हाउस में छापेमारी की. इनका लाइसेंस 10 वर्ष पहले ही समाप्त हो गया था. अवैध रूप से दवा दुकान चलाने के आरोप में संचालक प्रभात रंजन के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रतिष्ठान में नारकोटिक्स व साइकोट्रोपिक श्रेणी की दवाइयां भी जब्त की गयी है. इस प्रतिष्ठान से दो दर्जन से अधिक प्रतिबंधित दवा भी जब्त की गयी है.
टीम ने पटेल नगर में ही जयंती मेडिसीन सेंटर व प्रसाद मेडिकल से कई नशीली दवा जब्त की है. ड्रग इंसपेक्टर प्र्रणव प्रभात ने बताया कि ऐसी दवाएं बिना वैध कागजात के दवा दुकानों में नहीं रखी जा सकती और न ही बैगर डॉक्टर के परामर्श के बेची जा सकती है. दवा दुकानों द्वारा रजिस्टर भी मेंटेन नहीं रखा गया था. दवाओं का ब्यौरा सही तरीके से दर्ज नहीं था, जिनके चलते दवा जब्त की गयी है.