25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिक्त रह गयी नेतरहाट स्कूल की 48 सीटें

रांची: सत्र 2015-16 में नेतरहाट आवासीय विद्यालय में 52 सीटों पर ही नामांकन हुआ है. शेष 48 सीटें अब भी रिक्त हैं. सरकार छह माह में 130 बच्चों के आवासीय प्रमाणपत्र की जांच नहीं करा पायी है. 31 मार्च को शैक्षणिक सत्र 2015-16 समाप्त हो जायेगा. मालूम हो कि विद्यालय में फरजी प्रमाण पत्र के […]

रांची: सत्र 2015-16 में नेतरहाट आवासीय विद्यालय में 52 सीटों पर ही नामांकन हुआ है. शेष 48 सीटें अब भी रिक्त हैं. सरकार छह माह में 130 बच्चों के आवासीय प्रमाणपत्र की जांच नहीं करा पायी है. 31 मार्च को शैक्षणिक सत्र 2015-16 समाप्त हो जायेगा. मालूम हो कि विद्यालय में फरजी प्रमाण पत्र के आधार पर नामांकन के लिए बच्चों के चयनित होने का मामला प्रकाश में आने के बाद जांच कराने का निर्णय लिया गया था.
नेतरहाट आवासीय विद्यालय में सत्र 2015-16 में अब तक मात्र 52 सीट के लिए चयनित विद्यार्थियों का नामांकन हुआ है़ विद्यालय में अब भी 48 सीट रिक्त है़ं विद्यालय में नामांकन में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद इसकी जांच कराने का निर्णय लिया गया था़ चार स्तर पर नामांकन प्रक्रिया की जांच हुई, पर अब तक इसकी प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है.

सरकार छह माह में 130 बच्चों के आवासीय प्रमाण पत्र की जांच नहीं करा सकी़ 31 मार्च को शैक्षणिक सत्र 2015-16 समाप्त हो जायेगा़ विद्यालय में फरजी प्रमाण पत्र के आधार पर नामांकन के लिए बच्चों के चयनित होने का मामला गत वर्ष सितंबर में उजागर हुआ था़ इसके बाद नेतरहाट विद्यालय समिति ने चयनित विद्यार्थियों के आवासीय प्रमाण पत्रों की जांच कराने का आग्रह गृह विभाग से किया था़ संबंधित थाना द्वारा चयनित बच्चों के आवास की स्थलीय जांच की गयी, जिसके आधार पर समिति ने सशर्त 48 बच्चों के नामांकन की अनुशंसा विद्यालय से की़ गृह विभाग की जांच के बाद कई अभिभावक समाने आये, जिनका कहना था कि उनका प्रमाण पत्र सही है. बावजूद इसके उनके बच्चों के नाम की अनुशंसा नहीं की गयी़ समिति द्वारा बाद में ऐसे चार और बच्चों के नामांकन की अनुशंसा की गयी़ इसके बाद भी कुछ अभिभावकों का कहना था कि आवासीय प्रमाण पत्र सही होने के बाद भी उनके बच्चे का नामांकन नहीं हुआ है़ शिक्षा विभाग द्वारा जांच के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार सभी जिलों के उपायुक्त को चयनित विद्यार्थी के प्रमाण पत्रों की जांच की जिम्मेदारी दी गयी थी़ पर सभी जिलों के उपायुक्त द्वारा अब तक प्रमाण पत्रों की जांच नहीं की गयी है़ .इसी वजह से अब तक नामांकन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है़

वेटिंग लिस्ट में हैं 30 बच्चे
नेतरहाट विद्यालय में प्रति वर्ष कक्षा छह में 100 बच्चों का नामांकन लिया जाता है़ जैक द्वारा 130 बच्चों की अनुशंसा विद्यालय से की जाती है़, जिसमें 30 बच्चों को वेटिंग लिस्ट में रखा जाता है़ 100 बच्चों में सभी के नामांकन नहीं लेने पर वेटिंग लिस्ट से बच्चों का नामांकन लिया जाता है़ जांच प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण अब तक वेटिंग लिस्ट से बच्चों का नामांकन नहीं लिया गया है़.
अब किस कक्षा में होगा नामांकन?
विद्यालय में कक्षा छह में बच्चों के नामांकन का प्रावधान है़ अब जब की नामांकन के लिए चयनित बच्चा कक्षा छह की परीक्षा अपने विद्यालय से ही पास कर चुके हैं, ऐसे में उनका नामांकन अब नेतरहाट विद्यालय में किस कक्षा में लिया जायेगा़, इस पर भी समिति व सरकार को निर्णय लेना होगा़.
आवासीय प्रमाण पत्रों की जांच के लिए 14 डीसी को दी गयी थी जिम्मेदारी
नेतरहाट में नामांकन के लिए चयनित बच्चों के आवासीय प्रमाण पत्रों की जांच लोहरदगा, हजारीबाग, पलामू, लातेहार, गिरिडीह , कोडरमा, दुमका, पाकुड़, रांची, दुमका, जमशेदपुर, गोड्डा, चतरा व सरायकेला जिले के उपायुक्तों को प्रमाण पत्र जांच की जिम्मेदारी दी गयी थी़ सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया था कि वे कमेटी को आवश्यक कागजात जैक से लेकर उपलब्ध कराये, जिससे जांच कार्य तेजी से हो सके़ इस संबंध में जनवरी में संबंधित जिला के उपायुक्त को विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया था़.
कुछ जिलों से जांच रिपोर्ट मिली है़
नामांकन के लिए चयनित बच्चों के आवासीय प्रमाण पत्रों की जांच की जिम्मेदारी संबंधित जिला के उपायुक्त को दी गयी है़ कुछ जिलों से जांच रिपोर्ट मिली है़ उपायुक्त को विद्यालय के प्राचार्यों को भी रिपोर्ट भेजने को कहा गया है. जांच में सही पाये गये बच्चों का नामांकन विद्यालय द्वारा लिया जायेगा़.
आराधना पटनायक, सचिव स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग
विद्यालय में गृह विभाग द्वारा की गयी जांच के आधार पर 52 बच्चों का नामांकन लिया गया है़ .वैसे अभिभावक जिनका आवासीय प्रमाण पत्र सही है, पर बच्चे के नाम की अनुशंसा नहीं की गयी है. वे अपना साक्ष्य समिति के समक्ष रखें. जांच के बाद उनके मामले में कार्रवाई की जायेगी़ वेटिंग लिस्ट से बच्चों नामांकन पर जल्द निर्णय लिया जायेगा़.
नरेंद्र भगत, सभापति नेतरहाट विद्यालय समिति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें