रांची: रिम्स ब्लड बैंक के पूरे भू-भाग में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. ब्लड बैंक में स्टॉक व वास्तविक उपलब्धता में अंतर होने का मामला प्रकाश में आने के बाद रिम्स प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है़ .
मामले को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को रिम्स निदेशक एवं ब्लड बैंक इंचार्ज ने सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया़ प्रबंधन का मनाना है सीसीटीवी कैमरा से हर व्यक्ति पर नजर रखी जा सकती है़ ब्लड बैंक में घूमने वाले संदिग्ध लोगों पर भी सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा सकती है़.
स्टॉक व वास्तविक उपलब्धता का रोज होगा मिलान : ब्लड यूनिट के स्टाॅक व वास्तविक उपलब्धता का प्रतिदिन मिलान किया जायेगा़ ब्लड यूनिट की देखरेख के लिए ब्लड बैंक की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुषमा को जिम्मेदारी दी गयी है़ स्टॉक का प्रतिदिन मिलान करने के लिए लिखित आदेश भी जारी कर दिया गया है़ इसके अलावा पूरे मामले की जांच कर पांच दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया गया है़