Advertisement
रिम्स: ब्लड बैंक में होता रहा है खेल, यहां तीन हजार में बिक जाता है खून!
रांची: रिम्स के ब्लड बैंक में दलाल बेझिझक घूमते है़ं दलाल खून के बदले मरीजों के परिजन से मोटी रकम वसूलते है़ं ये लोग गरीब व लाचार परिजनों से खून के लिए मोल-भाव करते है़ं सूत्रों की मानें तो एक यूनिट ब्लड के लिए मरीज के परिजनों से तीन हजार रुपये तक की वसूली की […]
रांची: रिम्स के ब्लड बैंक में दलाल बेझिझक घूमते है़ं दलाल खून के बदले मरीजों के परिजन से मोटी रकम वसूलते है़ं ये लोग गरीब व लाचार परिजनों से खून के लिए मोल-भाव करते है़ं सूत्रों की मानें तो एक यूनिट ब्लड के लिए मरीज के परिजनों से तीन हजार रुपये तक की वसूली की जाती है़.
अधिकारियों को भी है जानकारी : दलालों के ब्लड बैंक के पास रहने व मोल-भाव की जानकारी ब्लड बैंक के अधिकारियों को भी है, फिर भी कार्रवाई नहीं हो पाती है. शनिवार को एक चिकित्सक को एक परिजन ने रक्त नहीं मिलने की जानकारी दी़ जब अधिकारी ने खून मिलने के नियमों के बारे में बताया, तो परिजन कहने लगे कि सर आपलोग नियम की बात करते हैं, लेकिन तीन हजार रुपये देने से यहां खून मिल जाता है़ हालांकि इन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
ब्लड बैग के स्टॉक की जांच जरूरी
रिम्स में ब्लड बैग के स्टॉक की जांच जरूरी है़ क्योंकि अगर ब्लड बैग के स्टॉक की जांच, ब्लड डोनेशन कैंप की संख्या व खून की वास्तविक उपलब्धता का मिलान किया जाये तो सही स्थिति सामने आयेगी़.
कई बार पकड़े गये हैं कर्मचारी
रिम्स के ब्लड बैंक के पास खून के दलाल व इस कार्य में कर्मचारियों की संलिप्ता का मामला कई बार सामने आ चुका है़ रिम्स प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को वहां से हटाया भी गया है, लेकिन कुछ दिन बाद हटाये गये कर्मचारी फिर वहीं स्थानांतरण करा लेते है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement