Advertisement
राहगीरी डे: हर वर्ग व उम्र के लोगों ने उठाया लुत्फ
रांची: राजधानी के महात्मा गांधी मार्ग (मेन रोड) में रविवार को लोगों ने खूब मस्ती की. रांची नगर निगम व जिला पुलिस के तत्वावधान में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया़ सुबह छह बजे से ही लोग मेन रोड में आने लगे़ यह सिलसिला सुबह नौ बजे तक चला. तीन घंटे तक […]
रांची: राजधानी के महात्मा गांधी मार्ग (मेन रोड) में रविवार को लोगों ने खूब मस्ती की. रांची नगर निगम व जिला पुलिस के तत्वावधान में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया़ सुबह छह बजे से ही लोग मेन रोड में आने लगे़ यह सिलसिला सुबह नौ बजे तक चला. तीन घंटे तक यह मार्ग खेल का मैदान बना रहा. कार्यक्रम में आये लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए मेयर अाशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा व सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने भी साइकलिंग की.
बच्चे खेल रहे थे फुटबॉल, बुजुर्ग कर रहे थे योगा : सड़क पर जगह-जगह बच्चों की टोली फुटबॉल खेल रही थी. वहीं बुजुर्ग जगह-जगह योगा कर रहे थे. वहीं रांची नगर निगम की ओर से जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप बनाये गये स्टेज पर युवा म्यूजिक पर नृत्य भी कर रहे थे. जगह-जगह युवतियों की टोली एक दूसरे से हंसी-ठिठोली करती दिखी़.
सुरक्षा व्यवस्था थी कड़ी : इस दौरान जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात थे. जवान किसी भी प्रकार के दो पहिया व चार पहिया वाहनों को इस सड़क पर आने से रोक रहे थे.
साइकिल लेकर आनेवाले लोगों के लिए किसी प्रकार की रोक-टोक नहीं थी. पुलिस का यह सुरक्षा घेरा पिछले सप्ताह की तुलना में इस बार और कड़ा था.
तख्ती लेकर धरना पर बैठा व्यक्ति : अलबर्ट एक्का चौक के समीप नगड़ी से आया एक व्यक्ति तख्ती लेकर धरना पर बैठा हुआ था. उसका कहना था कि पुलिस उसके साथ नाइंसाफी कर रही है. वह इंसाफ की मांग कर रहा था़ तख्ती में राज्य सरकार हाय-हाय लिखा हुआ था. बाद में पुलिस ने उसे वहां से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया.
राहगीरी डे में युवती से छेड़छाड़, पुलिस का इनकार
राहगीरी डे के दौरान सुबह सात बजे जयपाल सिंह स्टेडियम के पास टहल रही एक युवती के साथ कुछ मनचलों ने छेड़खानी की़ युवती ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी़ इसके बाद दोनों पक्ष अापस में भिड़ गये़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया़ इस संबंध में कोतवाली इंस्पेक्टर विजय सिंह का कहना है कि हमारी पेट्रोलिंग पार्टी वहां तैनात थी़ इस प्रकार की कोई घटना नहीं घटी है़ बताया जाता है कि टहल रही युवती के साथ मनचले चल रहे थे और फब्तियां कस रहे थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement