इसके अलावा नाजिया के पति आरिफ अंसारी और बेटी पर हत्याकांड के बाद साक्ष्य मिटाने और षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप सही पाया गया है. चारों के अलावा किसी अन्य की संलिप्तता के संबंध में पुलिस को कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. पुलिस जल्द ही सभी के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दायर करेगी.
Advertisement
विनय हत्याकांड: नाजिया और उसके पुत्र ने ही की थी हत्या
रांची: सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो हत्याकांड की आरंभिक जांच पुलिस ने पूरी कर ली है. पुलिस ने जांच में पाया है कि विनय महतो का संबंध नजिया की बेटी से था. इसलिए नाजिया और उसके बेटे ने मिल कर विनय की हत्या कर दी. हत्या नाजिया के घर में हुई थी. जांच […]
रांची: सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो हत्याकांड की आरंभिक जांच पुलिस ने पूरी कर ली है. पुलिस ने जांच में पाया है कि विनय महतो का संबंध नजिया की बेटी से था. इसलिए नाजिया और उसके बेटे ने मिल कर विनय की हत्या कर दी. हत्या नाजिया के घर में हुई थी. जांच में दोनों पर हत्याकांड में शामिल होने का आरोप सही पाया गया है.
उल्लेखनीय है कि विगत चार फरवरी की रात शिक्षिका नाजिया के बेटे ने विनय को अपने घर में सोया चिल्ली खिलाने के बहाने बुलाया था. तब नाजिया के पुत्र ने विनय से कहा, तुम मेरी बहन का पीछा करना और साथ रहना छोड़ दो. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. इसी विवाद में नाजिया के पुत्र ने विनय का मुंह बंद कर उसके पेट में कई घूसे मारे. इससे विनय का लीवर डैमेज हो गया. बाद में उसने पीछे से विनय की गर्दन पकड़ कर सिर को दीवार पर पटक दिया. जब विनय बेहोश हो गया, तब नाजिया ने अपने पुत्र के साथ मिल कर विनय को कॉरिडोर से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद उसकी हत्या को लेकर तुपुदाना ओपी में केस दर्ज किया गया था.
नाजिया के घर में ही हुई थी विनय की हत्या
पुलिस ने जांच में पाया है कि स्टॉफ क्वार्टर के पहले तल्ले पर हिंदी शिक्षिका नाजिया हुसैन का घर है. कमरे के अंदर विनय के साथ मारपीट की गयी थी. जब विनय घायल होकर बेहोश हो गया, तब उसे कॉरिडोर से नीचे फेंक दिया गया. घटना को अंजाम देने क बाद नाजिया के पुत्र ने अपने मोबाइल से पिता से बात की. इसके बाद सभी ने मिल कर खून के धब्बे साफ किये. कॉरिडोर में लगे खून के धब्बे को भी वाइपर से साफ किया.
बहन के रास्ते से विनय को हटाने के लिए की हत्या
शिक्षिका की बेटी से छात्र विनय के संबंध थे. इसे लेकर स्कूल के छात्र शिक्षिका के बेटे को चिढ़ाते थे, जिससे शिक्षिका का पुत्र आक्रोशित था. वह पूर्व में विनय को यह धमकी दे चुका था कि तुम मेरी बहन का साथ छोड़ दो, नहीं तो मैं तुम्हें मार दूंगा. इसके बावजूद विनय शिक्षिका के बेटे की बात मानने को तैयार नहीं था. इसी वजह से शिक्षिका के पुत्र ने विनय को अपनी बहन के रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement