दिन भर में तीन से चार बार पुलिस जीप उसके घर की ओर गश्त करने जाती है़ 25 मार्च को दोबारा धमकी भरा परचा मिलने के बाद पुलिस और गंभीर हो गयी है़ गौरतलब है कि 18 मार्च की शाम चार बजे छात्र का अपहरण हुआ और देर रात उसे मुक्त कर दिया गया था़ उस समय से ही पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है़ 25 मार्च को फिर से धमकी भरा पत्र फेंका गया था़.
सिटी एसपी किशोर कौशल ने इसकी पुष्टि की थी़ उनके आदेश पर पंडरा ओपी प्रभारी उसके घर की निगरानी स्वयं कर रहे हैं और अपने गुप्तचर से भी उस घर के निगरानी करवा रहे है़ं