Advertisement
जेपीएससी मामला: सदन में खूब हुआ था हंगामा, कमेटी बनी, तो सुझाव देने से भी लगे कतराने
जेपीएससी मुद्दे को लेकर विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार रहा़ पांचवीं जेपीएससी परीक्षा के रिजल्ट को लेकर पांच से छह दिनों तक सदन बाधित रहा़ झामुमो के विधायकों ने खूब हंगामा किया था़ जेपीएससी की परीक्षा प्रक्रिया व क्षेत्रीय भाषाओं को लेकर सवाल उठाये गये थे़ इसके बाद सरकार ने कमेटी बनायी. रांची: सरकार ने […]
जेपीएससी मुद्दे को लेकर विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार रहा़ पांचवीं जेपीएससी परीक्षा के रिजल्ट को लेकर पांच से छह दिनों तक सदन बाधित रहा़ झामुमो के विधायकों ने खूब हंगामा किया था़ जेपीएससी की परीक्षा प्रक्रिया व क्षेत्रीय भाषाओं को लेकर सवाल उठाये गये थे़ इसके बाद सरकार ने कमेटी बनायी.
रांची: सरकार ने जेपीएससी व कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा प्रणाली में सुधार व विसंगतियों को दूर करने के लिए कमेटी बना दी़ विधायकों से भी राय मांगी गयी थी, लेकिन कमेटी के प्रति विधायकों ने रुचि नहीं दिखायी़.
इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सत्ता पक्ष के विधायकों के साथ अपने आवास पर बैठक भी की थी़ बैठक में कार्मिक सचिव को भी बुलाया गया था़ विधायकों से कहा गया था कि वे लिखित सुझाव दें, लेकिन इक्के-दुक्के विधायक ही अपने सुझाव दिये़ विपक्षी विधायकों ने भी अपनी बातें कमेटी तक नहीं पहुंचायी़. कमेटी के अध्यक्ष सरयू राय ने बताया कि विधायक राजकिशोर महतो का लिखित सुझाव मिला है़ वहीं कमेटी के दूसरे सदस्य राधाकृष्ण किशोर ने बताया कि उन्हें सिर्फ विधायक रामकुमार पाहन का सुझाव मिला है़
आज तक इंतजार करेगी कमेटी, कल होगी बैठक
कमेटी विधायकों के सुझाव के लिए सोमवार तक इंतजार करेगी़ मंगलवार को कमेटी के सदस्य बैठेंगे़ इसके बाद परीक्षा सुधार के लिए तैयार ड्राफ्ट को अंतिम रूप दिया जायेगा़ कमेटी के अध्यक्ष सरयू राय के साथ सदस्य राधाकृष्ण किशोर व राजकिशोर महतो बैठेंगे़.
विपक्षी विधायकों ने कमेटी से दिया था इस्तीफा
सरकार की ओर से बनायी गयी कमेटी से विपक्षी विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था़ झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी, कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम व झाविमो विधायक प्रदीप यादव ने खुद को कमेटी से दूर कर लिया़ इन विधायकों ने स्पीकर को इस्तीफा भेजा दिया था़ इनका आरोप था कि सरकार जेपीएससी के मामले में कमेटी बना कर लीपापोती कर रही है़
ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने का प्रयास होगा
मंगलवार को कमेटी की बैठक होगी़ इसमें ड्राफ्ट को अंतिम रूप देने का प्रयास होगा़ हम विधायकों के सुझाव का इंतजार कर रहे है़ं विधायकों के पास इससे संबंधित कोई विचार है, तो कमेटी को अवगत करा सकते है़ं विधायक राजकिशोर महतो का लिखित सुझाव मिला है़ दूसरे किसी विधायक के बारे में जानकारी नहीं है़
सरयू राय, कमेटी के अध्यक्ष
अब तक मुझे सिर्फ एक विधायक का सुझाव मिला है़ मैंने उनके सुझाव को फाइल मेें संलग्न कर दिया है़ सभी विधायकों को राय देने के लिए कहा गया था़ जेपीएससी की कार्यप्रणाली मेें सुधार से संबंधित ज्यादा से ज्यादा सुझाव आते, तो बेहतर होता़ हमें कारगर और छात्रहित में फैसले लेने में सहूलियत होती़
राधाकृष्ण किशोर, कमेटी के सदस्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement