Advertisement
राजधानी में रात में भी सुरक्षा में तैनात होंगे 100 टाइगर जवान
एसएसपी कुलदीप द्विवेदी तैयार कर रहे हैं योजना का प्रस्ताव रांची : राजधानी और आसपास के इलाके में रात में कोई अापराधिक घटना न हो, किसी तरह की घटना होने पर तत्काल आपराधियों पर कार्रवाई हो सके, रात के समय वैसे इलाके जहां रोशनी नहीं होने की वजह से इलाका सुनसान हो जाता है, आपराधिक […]
एसएसपी कुलदीप द्विवेदी तैयार कर रहे हैं योजना का प्रस्ताव
रांची : राजधानी और आसपास के इलाके में रात में कोई अापराधिक घटना न हो, किसी तरह की घटना होने पर तत्काल आपराधियों पर कार्रवाई हो सके, रात के समय वैसे इलाके जहां रोशनी नहीं होने की वजह से इलाका सुनसान हो जाता है, आपराधिक घटना होने की संभावना बढ़ जाती है, उन इलाके में पुलिस की तैनाती रहे.
इसके अलावा रात के समय किसी फ्लैट में चोरी न हो. किसी व्यवसायी को रुपये लेकर जाने के दौरान खतरा न हो. इसके लिए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने रात के समय राजधानी में अलग से 100 टाइगर जवानों की तैनाती का निर्णय लिया है. टाइगर जवानों को गश्ती के लिए 50 बाइक भी दिये जायेंगे.
टाइगर मोबाइल में तैनात जवानों से और क्या काम लिया जा सके, इससे संबंधित योजना का प्रस्ताव भी एसएसपी तैयार कर रहे हैं. वर्तमान में पुलिस के पास कुछ बाइक हैं. गश्ती के लिए और बाइक की व्यवस्था हो सके, इसके लिए पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने भी रांची एसएसपी को सहयोग करने का वादा किया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में राजधानी में 50 बाइक पर 100 टाइगर मोबाइल के जवान तैनात हैं.जिनका काम सुबह से लेकर शाम तक व्यावसायिक लेन-देने और बैंक में रुपये जमा कराने के दौरान व्यवसायियों को सुरक्षा देनी है. इसके अलावा उन्हें फ्लैट और दूसरे स्थानों पर निगरानी रखने के साथ-साथ अपार्टमेंट के गार्ड से समन्वय बना कर काम करने को कहा गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार टाइगर मोबाइल की तैनाती के कारण दिन और शाम में होनेवाली आपराधिक घटनाओं में कमी आयी है. रात में भी पुलिस की विजिब्लिटी बढ़े. आम लोग बिना किसी खौफ से बाहर निकल सकें.
रात में किसी के घर या फ्लैट में चोरी न हो. इसके लिए अलग से रात के समय 100 और जवानों की तैनाती का निर्णय लिया गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार योजना तैयार करने के बाद सभी थाना क्षेत्र में अप्रैल माह के आरंभ से जवानों की तैनाती कर दी जायेगी. जवान ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं, इस पर निगरानी रखने की जिम्मेवारी संबंधित क्षेत्र के डीएसपी और थाना प्रभारी की होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement