25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को नहीं मिल रहा पानी जनता को हम क्या जवाब दें ?

नगर निगम : निगम बोर्ड की बैठक में जल संकट पर हंगामा, बोले पार्षद बैठक में पार्षदों ने कहा कि छह माह पहले चापानल और डीप बोरिंग के िलए सरकार से 12 करोड़ रुपये की मांग की गयी, पर मामला लटका हुआ है. पार्षदों ने कहा कि शहर के विधायक ही नगर विकास मंत्री हैं, […]

नगर निगम : निगम बोर्ड की बैठक में जल संकट पर हंगामा, बोले पार्षद
बैठक में पार्षदों ने कहा कि छह माह पहले चापानल और डीप बोरिंग के िलए सरकार से 12 करोड़ रुपये की मांग की गयी, पर मामला लटका हुआ है. पार्षदों ने कहा कि शहर के विधायक ही नगर विकास मंत्री हैं, परंतु वे भी जल संकट पर रुचि नहीं ले रहे हैं.
रांची : राजधानी में जल संकट को लेकर शनिवार को निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने हंगामा किया. पार्षदों का कहना था कि मोहल्ले के लोगों के सामने मुंह दिखाने की स्थिति हमलोगों की नहीं है.
रोज सुबह आंख खोलते ही दरवाजे पर दो दर्जन से अधिक लोग खड़े रहते हैं. कोई कहता है चापाकल से पानी नहीं निकल रहा है, कोई कहता है सप्लाइ पाइपलाइन से पानी नहीं आ रहा है. आखिर हम लोग जनता को क्या जवाब दें.
पार्षदों की शिकायत पर अधीक्षण अभियंता अरविंद शर्मा ने कहा कि नगर निगम अपने स्तर से जितना काम हो सके, कर रहा है, परंतु वाटर लेबल ही नीचे चले जाये, तो हम क्या कर सकते हैं. बैठक में मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, विधायक जीतू चरण राम, रामकुमार पाहन, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, कार्यपालक अभियंता विजय भगत आदि उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे शहर की समस्या : बैठक को संबोधित करते हुए डॉ जीतू चरण राम व रामकुमार पाहन ने कहा कि जल संकट की स्थिति गंभीर है. अगर नगर निगम ने सरकार के पास चापाकल व डीप बोरिंग को लेकर कोई प्रस्ताव सरकार के पास भेजा है, तो इसे नगर निगम को दिलाने के लिए वे लोग मुख्यमंत्री के पास फरियाद लेकर जायेंगे. दोनों विधायकों ने पार्षदों से कहा कि वे भी इस मामले में उनका साथ दें. सभी मिल कर मुख्यमंत्री के पास ये प्रस्ताव रखेंगे, तो इसका अच्छा रिजल्ट मिलेगा.
पार्षदों में हाथा-पाई की नौबत आयी : बैठक में पार्षद ओमप्रकाश के द्वारा यह कहे जाने पर की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य दूसरे पार्षदों को भी बोलने दें, क्योंकि वे अपने क्षेत्र की समस्या स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में अधिकारियों के समक्ष पहले ही रख देते हैं.
इसलिए दूसरे पार्षदों को भी बोलने का मौका मिलना चाहिए. इस बात पर पार्षद मो असलम व गुलाम सरवर रिजवी ओमप्रकाश से उलझ गये. इधर, ओमप्रकाश का साथ देने के लिए उठे पार्षद राजकुमार के साथ पार्षद लक्ष्मण कच्छप भिड़ गये. पार्षदों काे उलझता देख कर अन्य पार्षदों ने मामला शांत कराया. मामला हाथापाई तक पहुंच गया था.
कडरू-सहजानंद रोड का नाम अब विद्यापति पथ
बैठक में सहजानंद चौक से वाया न्यू एजी कॉलोनी से होकर कडरू तक जानेवाली सड़क का नाम विद्यापति पथ करने के प्रस्ताव को बोर्ड ने मंजूरी दे दी. बोर्ड के समक्ष यह प्रस्ताव पार्षद अरुण झा ने रखा था. बोर्ड की बैठक में सिरोम टोली चौक का नामकरण जयपाल सिंह मुंडा चौक व क्लब रोड का नामकरण एनइ होरो मार्ग करने का निर्णय लिया गया. मेयर ने कहा कि इस मामले पर लोगों से आपत्ति मंगा कर चौक व सड़क का नामकरण कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें