अविनाश का आरोप है कि वह अपने दोस्त सुमित लकड़ा, भावेश तिवारी और अभिमन्यु सिंह के साथ था. सभी ने देखा कि माही रेस्टुरेंट के पास कुछ लोग एक युवती का पीछा कर रहे हैं. विरोध करने पर सुमित और भावेश के साथ मारपीट की गयी. सुमित को जाति सूचक शब्दों से संबोधित करते हुए गाली-गलौज की गयी. घटना के बाद सभी मारपीट के आरोप में विशाल नामक एक युवक को पकड़ कर अरगोड़ा थाना पहुंचे.
घटना की सूचना मिलने के बाद विशाल के समर्थन में मुकेश कश्यप सहित अन्य लोग थाना पहुंचे. अविनाश और उसके साथियों पर भी कार्रवाई हो, इसको लेकर हंगामा करने लगे. थाने में हंगामे की सूचना पर एसएसपी के निर्देश पर वहां सदर डीएसपी विकाश चंद्र श्रीवास्तव पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्ष को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया. मामले में विशाल कुमार की ओर से भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विशाल कुमार का आरोप है कि दूसरे गुट के युवक उसे धुर्वा डैम के किनारे ले जाकर हत्या करना चाहते थे. सभी ने मुकेश कश्यप की भी हत्या की योजना तैयार की है.
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दोनों पक्ष के लोग गुरुवार को फिर से अरगोड़ा थाना पहुंचे और पुलिस से कहने लगे, अब हम समझौता करना चाहते हैं. तब पुलिस ने दोनों पक्ष को बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. पुलिस मामले में समझौता नहीं करा सकती है. केस आप लोगों ने दर्ज कराया है, आप लोग खुद देख लीजिए. पुलिस दोनों ओर से केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.