उसी विवाद के कारण आरोपी, चाचा बृंगी महादानी के घर गया और मारपीट शुरू कर दी़ बीच बचाव करने के लिए चचेरा भाई आनंद महादानी आया, तो आरोपी ने उसे भी कट्टा से मार कर जख्मी कर दिया़ जिस समय आरोपी ने हमला किया, उस समय उसके चाचा का परिवार होली खेल रहा था़.
दोनों के सर, हाथ व शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगी है़ बरियातू पुलिस ने सदर अस्पताल में उनका इलाज कराया़ आशीष रांची में रह कर पलंबर का काम करता है़ उसने पुलिस को बताया कि वह तमाड़ के सारजमडीह मेला देखने गया था, उसी समय उसे कट्टा गिरा हुआ मिला था़ उसे वह थैला में छिपाकर कर रांची ले आया था़ पुलिस मामले की जांच कर रही है.