रांची : झारखंड के मुख्य सचिव राजीव गौबा का दिल्ली स्थानांतरण हो गया है. उन्हें केंद्र में नगर विकास मंत्रालय का सचिव बनाया गया है. पिछले साल जनवरी में उन्हें राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था. इस पद पर वे लगभग सवा साल रहे.
राजीव गौबा 1982 बैच के झारखंड कैडर के आइएएस अधिकारी हैं. उन्हें सजल चक्रवर्ती की जगह मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था. मुख्य सचिव बनाये जाने से पहले गौबा केंद्रीय गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव थे.
पटना साइंस कॉलेज के छात्र रहे गौबा भौतिक शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट हैं. संयुक्त बिहार के समय वे गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर व संताल परगना में विभिन्न पदों पर रहे हैं. वे केंद्र में पूर्व में कई अहम मंत्रालयों में काम कर चुके हैं. वे दिल्ली में झारखंड के रेजिडेंस कमिश्नर के पद पर भी 2005 से 2008 के बीच रहे हैं.