रांची: सरकार व स्कूल प्रबंधन के कारण इस बार कई लोग परिवार के साथ होली नहीं मना पायेंगे. छुट्टी घोषित करने के मामले में सरकार और स्कूल प्रबंधनाें ने होली का ख्याल नहीं रखा. सरकार ने जहां 22 मार्च की छुट्टी के बाद 23 मार्च को सरकारी कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है. वहीं 22 मार्च को कई स्कूल खुले रहे.
22 मार्च को स्कूलों में रिजल्ट जारी किये जाने के कारण अभिभावकों को परेशानी का सामना करना. कई परिवार , जो होली के मौके पर दूसरे शहरों में अपने परिजनाें के पास जाते हैं, वे 22 मार्च को नहीं जा सके. कुछ स्कूलों ने तो शनिवार (26 मार्च) को भी स्कूल खोल दिया है. बैंक में भी 22 और 24 मार्च को छुट्टी की गयी है, जिससे बैंककर्मी परेशान हैं.