थाने में की शिकायत
पलायन व मानव तस्करी की शिकार गुमला की लड़कियां दूसरे राज्यों में सुरक्षित नहीं है. आये दिन प्रताड़ना व दुष्कर्म की शिकार हो रही हैं. इसी प्रकार घाघरा की विलुप्त प्राय: आदिम जनजाति (असुर) की लड़की के साथ 10 दिन पहले त्रिपुरा के ईंट भट्ठा में दुष्कर्म हुआ है़ गरीबी के कारण वह कमाने गयी थी, लेकिन वहां उसकी आबरू लूट ली गयी.
घाघरा(गुमला): घाघरा प्रखंड की असुर जनजाति लड़की शीला कुमारी (बदला नाम) के साथ त्रिपुरा में दस दिन पहले गैंगरेप हुआ है. वह त्रिपुरा के सोनामुड़ा बीबीसी ईंट भट्ठा में काम करती थी. पुलिस के अनुसार, ईंट भट्ठा से 15 युवकों ने अपहरण कर उसे हवस का शिकार बनाया है. वह तीन माह पहले गरीबी के कारण ईंट भट्ठा कमाने गयी थी.
गैंगरेप के बाद पीड़िता ने त्रिपुरा थाना में लिखित शिकायत की थी, लेकिन त्रिपुरा पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अंत में पीड़िता त्रिपुरा से अपने घर आ गयी. सोमवार को उसने घाघरा थाना में पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत की है.
शीला को छोड़ कर भागा
शीला ने कहा : परिवार की स्थिति ठीक नहीं है, इसलिए वह मजदूरी करने त्रिपुरा चली गयी थी. उसे सेन्हा प्रखंड के मुंगो गम्हरिया गांव निवासी विनोद भगत त्रिपुरा ले गया और ईंट भट्ठा में काम लगा दिया. 10 दिन पहले वह ईंट भट्ठा में बनाये गये झोपड़ीनुमा घर में अपनी चचेरी बहन के साथ सोयी हुई थी, तभी विनोद व उसके साथ 15 युवक पहुंचे. उसे जबरन उठा कर ले गये और दुष्कर्म किया. युवकों के भागने के बाद शीला समीप के थाना में जाकर लिखित शिकायत की. पुलिस ईंट भट्ठा आकर जांच की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. दो दिन बाद आरोपी विनोद खुद शीला को त्रिपुरा से घाघरा लाकर छोड़ कर भाग गया. विनोद ने उसे धमकी दी है कि किसी को बताने पर अंजाम बुरा होगा.
शीला ने दिखायी हिम्मत
शीला घर पहुंची. उसने अपने माता-पिता को जानकारी दी, लेकिन डर से परिजन थाना जाने को तैयार नहीं हुए. अंत में शीला ने वार्ड सदस्य राजेंद्र असुर व मुखिया राजू उरांव को आपबीती सुनायी. शीला ने कहा उसके साथ गलत हुआ. आरोपियों को सजा दिलाना है. सोमवार को मुखिया व वार्ड सदस्य उसे थाना लेकर पहुंचे और लिखित शिकायत की़ पुलिस मामले की जांच कर रही है.
न्याय दिला कर रहूंगा : मुखिया
मुखिया राजू उरांव ने कहा : गांव की बेटी के साथ गलत हुआ है. उसे न्याय दिलाकर रहूंगा. पुलिस केस होने के बाद त्रिपुरा जाकर आरोपियों को पकड़ा जायेगा.