पैसा मांगने पर रोशन पांडेय ने उन्हें 22 लाख रुपये का चेक दिया. जिस एकाउंट का चेक है, उसमें पैसे हैं ही नहीं. जानकारी के मुताबिक रोशन पांडेय पर रांची में यह तीसरी प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इससे पहले बरियातू रोड निवासी प्रदीप अग्रवाल ने उसके खिलाफ घर पर कब्जा करने और करीब 50 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बरियातू रोड के मालाबार इंक्लेव के फर्नीचर प्वाइंट के मालिक ममता अग्रवाल ने बरियातू थाना में 1.80 लाख रुपये का फर्नीचर लेकर ठगी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि रोशन पांडेय के खिलाफ कोडरमा के डोमचांच थाना में भी ठगी की कई प्राथमिकी दर्ज है.