27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोशन पांडेय पर 22 लाख की ठगी की प्राथमिकी

रांची: व्यवसायी दिवान मिड्ढा ने सोमवार को रोशन पांडेय के खिलाफ लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्राथमिकी में उस पर 22 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया गया है. दिवान मिड्ढा के मुताबिक रोशन पांडेय ने बरियातू रोड में बन रहे एक मॉल में दो दुकान देने का एग्रीमेंट किया […]

रांची: व्यवसायी दिवान मिड्ढा ने सोमवार को रोशन पांडेय के खिलाफ लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्राथमिकी में उस पर 22 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया गया है. दिवान मिड्ढा के मुताबिक रोशन पांडेय ने बरियातू रोड में बन रहे एक मॉल में दो दुकान देने का एग्रीमेंट किया था. दोनों दुकान के लिए 11-11 लाख रुपये अग्रिम लिये थे. जब उन्हें पता लगा कि रोशन पांडेय ने कई लोगों से ठगी की है, तब उन्होंने पैसे की मांग की.

पैसा मांगने पर रोशन पांडेय ने उन्हें 22 लाख रुपये का चेक दिया. जिस एकाउंट का चेक है, उसमें पैसे हैं ही नहीं. जानकारी के मुताबिक रोशन पांडेय पर रांची में यह तीसरी प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

इससे पहले बरियातू रोड निवासी प्रदीप अग्रवाल ने उसके खिलाफ घर पर कब्जा करने और करीब 50 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बरियातू रोड के मालाबार इंक्लेव के फर्नीचर प्वाइंट के मालिक ममता अग्रवाल ने बरियातू थाना में 1.80 लाख रुपये का फर्नीचर लेकर ठगी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि रोशन पांडेय के खिलाफ कोडरमा के डोमचांच थाना में भी ठगी की कई प्राथमिकी दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें