25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व जल दिवस आज: पेयजल मंत्री ने लोगों से की अपील, पानी की हर बूंद की कीमत समझें

रांची : जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने लोगों से जल संरक्षण की अपील की. उन्होंने लोगों से कहा कि पानी की हर बूंद की कीमत समझें. श्री चौधरी ने यह अपील 22 मार्च को विश्व जल दिवस के अवसर पर की है. उन्होंने कहा कि झारखंड में जल संकट को […]

रांची : जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने लोगों से जल संरक्षण की अपील की. उन्होंने लोगों से कहा कि पानी की हर बूंद की कीमत समझें. श्री चौधरी ने यह अपील 22 मार्च को विश्व जल दिवस के अवसर पर की है. उन्होंने कहा कि झारखंड में जल संकट को लेकर सरकार गंभीर है. उन्होंने कहा कि इसके तहत भू–गर्भ जल पर आमजनों की निर्भरता को कम करने के लिए समुदाय आधारित पेयजल योजनाओं को महत्व देकर जल संरक्षण पर काम चल रहा है. पेयजल के अलावा अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए वर्षा जल संचयन तकनीक को बढ़ावा दिया जा रहा है. चेकडैम, ताल–तलैया के निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है.
पेयजल की उपलब्धता है चुनौती : मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक संपदाओं से धनी होने के बावजूद राज्य में पेयजल की उपलब्धता एक चुनौती है. एक ओर जहां भूगर्भ जलस्तर दिनोंदिन घटता जा रहा है. वहीं सतही जल स्त्रोत भी कम मात्रा में उपलब्ध है. राज्य में बढ़ती आबादी को देखते हुए सतही जल पर पेयजल की निर्भरता को बढ़ाये जाने की जरूरत है. इसके लिए अतिरिक्त सतही जलाशयों का निर्माण करने के साथ मौजूद जलाशयों की क्षमता वर्द्वन की अावश्यकता है.
उन्होंने कहा कि जलसंकट की समस्या केवल सरकार का विषय नहीं होकर एक सामाजिक समस्या का रूप लेता जा रहा है. इसको देखते हुए आम हो या खास सभी लोगों को जलसंरक्षण करना होगा और इस बात को हर व्यक्ति को अपने दिनचर्या में शामिल करना होग, तब ही जल संकट की समस्या का समाधान हो सकेगा. मंत्री ने अप्रैल से जल संरक्षण पर अभियान चलाने की बात भी कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें