25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड सरकार ने सांस्कृतिक सम्मान समारोह में 87 कलाकारों को किया सम्मानित

रांची : झारखंड सरकार ने राज्य के कलाकारों को रांची के आंद्रे हाउस सभागार में सोमवार को सम्मानित किया. इस अवसर पर युवा, खेल व संस्कृति मंत्री अमर बाऊरी, अविनाश कुमार (सचिव) व अनिल सिंह (निदेशक) सहित कई कलाकार मौजूद थे. इस मौके पर झारखंड कलादर्शन का सामूहिक विमोचन भी किया गया. संस्कृति मंत्रीअमर बाउरी […]

रांची : झारखंड सरकार ने राज्य के कलाकारों को रांची के आंद्रे हाउस सभागार में सोमवार को सम्मानित किया. इस अवसर पर युवा, खेल व संस्कृति मंत्री अमर बाऊरी, अविनाश कुमार (सचिव) व अनिल सिंह (निदेशक) सहित कई कलाकार मौजूद थे. इस मौके पर झारखंड कलादर्शन का सामूहिक विमोचन भी किया गया. संस्कृति मंत्रीअमर बाउरी ने कहा कि झारखंड में सभी कलाकारों का जीवन बीमा किया जायेगा व कलाकारों को परिचय पत्र भी दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कला अकादमी का गठन हमारी प्राथमिकता है.

सरकार ने नाट्य, कला, संगीत, चित्राकारी व अन्य विधाओं के कलाकारों को सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले कलाकारों में विजय अग्रवाल (चित्रकार ) नरेंद्र पंजियारा ( चित्रकार), पूरण शंकर , (गायन) , विशु नंदी ( फोटोग्राफी) शत्रुघ्न सिंह ( नाट्यकर्मी) शामिल हैं.
देवघर से आये चित्रकार सुनील अग्रवाल ने कहा अवार्ड मिलने के बाद काफी खुशी महसूस हो रही है. सुनील अग्रवाल को इससे पहले अंकन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. देशभर के कई प्रतिष्ठित समारोह में कला का प्रदर्शन कर चुके विजय अग्रवाल की गिनती राज्य में प्रतिष्ठित चित्रकार के रूप में होती है. वहीं सम्मानित होने वाले कलाकारों में चित्रकार नरेंद्र पंजियारा ने बताया कि मेरा यह सम्मान देवघरवासियों को समर्पित है. कार्टून और चित्रकारी में समान रूप से अभिरुचि रखने वाले नरेंद्र पंजियारा अपने कला के लिए पहले भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह से राज्य में कला के प्रति लोगों की रुचि बढ़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें