रांचीः विभिन्न मांगों को लेकर रांची विवि समेत पांचों विवि के कॉलेज कर्मचारी शनिवार को राजभवन के समक्ष सामूहिक आत्मदाह करने निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें जयपाल सिंह स्टेडियम के पास ही रोकते हुए गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उन्हें मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में बनाये गये कैंप जेल ले जाया गया.
शाम करीब 4.20 बजे कर्मचारियों को रिहा कर दिया गया. ललित सिंह, शिवजी तिवारी, अबेदुल्ला,सुदर्शन पांडेय, अवध सिंह, जयप्रकाश सिंह, मनोज किशोर, एसएन पांडेय, अशोक सिन्हा,शैलेंद्र कुमार, सुनिल तिग्गा, इंद्रनाथ भगत, नीलमणि टोप्पो, सुनीता टोप्पो, लीला प्रसाद, आशा कुमारी, लक्ष्मी देवी, आशा प्रसाद, दिव्या लाल व अजय मुंडा समेत सौ कर्मचारियों ने गिरफ्तारी दी.
इससे पूर्व जुलूस में शामिल कॉलेज कर्मचारियों का एनएसयूआइ के राष्ट्रीय महासचिव कुमार राजा व प्रदेश अध्यक्ष शहबाज खान तथा झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली ने स्वागत किया और उनसे आत्मदाह नहीं करने का आग्रह किया.