लोगों से कहा गया है कि शोभायात्रा में शामिल होने के लिए सभी लोग अपराह्न दो बजे अपने-अपने टोले से निकल कर अपनी पारंपरिक वेशभूषा में चाला भवन पहुंचे़. शोभायात्रा में शामिल होनेवालों के लिए किसी भी तरह का नशापान वर्जित है़ फूलखोंसी का कार्यक्रम 11 अप्रैल को सुबह आठ बजे शुरू होगा़ बैठक में राजकुमार कच्छप, करमा तिग्गा, गुलाब चंद बाड़ा, रवि खलखो, विजय लकड़ा, बबलू कुजूर, दशरथ कुजूर, प्रकाश खलखो, जतरू गाड़ी व अन्य मौजूद थे़.
BREAKING NEWS
आदिवासी पंचायत समिति व सरना प्रार्थना सभा की बैठक, अपने आंगन में लगायें सरना झंडा
रांची: आदिवासी पंचायत समिति व सरना प्रार्थना सभा हिंदपीढ़ी की संयुक्त बैठक चाला भवन, हिंदपीढ़ी में राजू लकड़ा की अध्यक्षता में हुई़ इसमें सरहुल महापर्व की तैयारियों पर चर्चा हुई व शोभायात्रा के लिए दिशा-निर्देश जारी दिये गये़ बताया गया कि 10 अप्रैल को सुबह सात बजे उपवास में रह कर अपने- अपने सरना स्थलों […]
रांची: आदिवासी पंचायत समिति व सरना प्रार्थना सभा हिंदपीढ़ी की संयुक्त बैठक चाला भवन, हिंदपीढ़ी में राजू लकड़ा की अध्यक्षता में हुई़ इसमें सरहुल महापर्व की तैयारियों पर चर्चा हुई व शोभायात्रा के लिए दिशा-निर्देश जारी दिये गये़ बताया गया कि 10 अप्रैल को सुबह सात बजे उपवास में रह कर अपने- अपने सरना स्थलों में सामूहिक पूजा की जायेगी व झंडा चढ़ाया जायेगा़ सभी को एक-एक सरना झंडा दिया जायेगा, जिसे अपने आंगन में स्थापित कर वहां हर दिन पूजा करनी है़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement