24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीपीसी के दो समर्थक हथियार के साथ गिरफ्तार

रांची : बरियातू पुलिस ने हजारीबाग पुलिस के सहयोग से मोरहाबादी के सरई टांड़ से टीपीसी के दो समर्थक प्रशांत कुमार सिंह व सुनील कुमार उर्फ मक्खन को गिरफ्तार किया है़ उनकी गिरफ्तारी दीपू सिंह की निशानदेही पर हुई़ टीपीसी सुप्रीमो दयानंद जी का दाहिना हाथ समझा जाने वाला दीपू सिंह उर्फ रजनीकांत कुमार की […]

रांची : बरियातू पुलिस ने हजारीबाग पुलिस के सहयोग से मोरहाबादी के सरई टांड़ से टीपीसी के दो समर्थक प्रशांत कुमार सिंह व सुनील कुमार उर्फ मक्खन को गिरफ्तार किया है़ उनकी गिरफ्तारी दीपू सिंह की निशानदेही पर हुई़ टीपीसी सुप्रीमो दयानंद जी का दाहिना हाथ समझा जाने वाला दीपू सिंह उर्फ रजनीकांत कुमार की इसके पूर्व हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र के हुरहुर क्षेत्र से गिरफ्तारी हुई थी़ यह जानकारी सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने दी़ इस दौरान बरियातू के प्रभारी थानेदार संजय कुमार भी उपस्थित थे़
डीएसपी ने बताया कि मूल रूप से पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के खिचरिया निवासी प्रशांत सिंह व रामगढ़ के पतरातू निवासी सुनील कुमार रांची में अपराध के साथ भवन निर्माण सामग्री की सप्लाई का काम करता है़ वे लोग मोरहाबादी के सरईटांड़ स्थित कल्याण के घर में किराये पर रह थे़ दोनाें का कार्य क्षेत्र पतरातू था़ पतरातू पुलिस का दबाव बढ़ने के बाद वे वहां से भाग कर रांची आ गये़ सुनील कुमार उर्फ मक्खन इसके पहले पतरातू से जेल जा चुका है़ इन दोनों की गिरफ्तारी में हजारीबाग के दारोगा सुदामा कुमार दास, सहायक अवर निरीक्षक राममनोहर कैथल ने भी बरियातू पुलिस काे सहयोग किया़
दीपू सिंह पर है 50 हजार का इनाम
सदर डीएसपी ने बताया कि कई घटनाओं में टीपीसी का प्रमुख सदस्य दीपू सिंह का नाम आने के बाद हजारीबाग में उस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था़ पुलिस तेजी से उसकी तलाश कर रही थी़ उसकी गिरफ्तारी से हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है़ उसने अपने कई सहयोगी का नाम बताया है़ उसके आधार पर पुलिस छापामारी कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें