पुलिस ने सोनू खान नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो बिहार का रहनेवाला बताया जाता है. वहीं, बंटी राय बदुलिया में अपने मामा श्याम सुंदर राय के घर रहता है. बताया जाता है कि उसके खिलाफ पहले भी कुछ मामले दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है. छापामारी के बाद रांची पुलिस की टीम द्वारा हवाई फायरिंग की भी सूचना है. इस दौरान कुछ लोग फरार हो गये. खबर लिखे जाने तक इस मामले में रांची के सीनियर पुलिस अधिकारी अाधिकारिक रूप से कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे.
Advertisement
साइबर फ्रॉड मामला: रांची पुलिस का जयनगर में छापा, दो गिरफ्तार, चार वाहन जब्त
अरगोड़ा थाने में 11 लाख रुपये के साइबर फ्रॉड को लेकर दर्ज मामले में रांची पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार को जयनगर के बदुलिया में छापामारी की. इस दौरान दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि मौके पर से चार वाहन जब्त किये गये हैं. रांची: जब्त वाहनों को जयनगर पुलिस को सौंप […]
अरगोड़ा थाने में 11 लाख रुपये के साइबर फ्रॉड को लेकर दर्ज मामले में रांची पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार को जयनगर के बदुलिया में छापामारी की. इस दौरान दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि मौके पर से चार वाहन जब्त किये गये हैं.
रांची: जब्त वाहनों को जयनगर पुलिस को सौंप दिया गया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी की निशानदेही पर रांची पुलिस की टीम अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार मामला अनिश बेक के साथ हुए साइबर फ्रॉड से जुड़ा है. इस मामले में अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज है. शुक्रवार को रांची पुलिस के एक वरीय पदाधिकारी, अरगोड़ा के इंस्पेक्टर के अलावा थाना की पुलिस ने अचानक बदुलिया गांव में छापामारी की. यहां राजकिशोर राय, बंटी राय व विवेक राय के घर के पास से एक स्विफ्ट कार (जेएच-12-एफ-3847), एक बिना नंबर की टाटा जेस्ट, एक बोलेरो (जेएच-02एजी-6605) व एक बाइक जब्त की.
पुलिस ने सोनू खान नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो बिहार का रहनेवाला बताया जाता है. वहीं, बंटी राय बदुलिया में अपने मामा श्याम सुंदर राय के घर रहता है. बताया जाता है कि उसके खिलाफ पहले भी कुछ मामले दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है. छापामारी के बाद रांची पुलिस की टीम द्वारा हवाई फायरिंग की भी सूचना है. इस दौरान कुछ लोग फरार हो गये. खबर लिखे जाने तक इस मामले में रांची के सीनियर पुलिस अधिकारी अाधिकारिक रूप से कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement