Advertisement
विधानसभा: सीएम की घोषणा, स्थानीय नीति इसी वर्ष बनायेंगे
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार काे विधानसभा में कहा कि इसी वर्ष स्थानीय नीति बनायेंगे़ स्थानीय नीति बनाने की प्रक्रिया चल रही है़ सरकार लगातार कोशिश कर रही है़ इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए़ श्री दास ने स्थानीयता के मुद्दे पर झामुमो और कांग्रेस विधायकों के विरोध के दौरान सरकार का पक्ष […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार काे विधानसभा में कहा कि इसी वर्ष स्थानीय नीति बनायेंगे़ स्थानीय नीति बनाने की प्रक्रिया चल रही है़ सरकार लगातार कोशिश कर रही है़ इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए़ श्री दास ने स्थानीयता के मुद्दे पर झामुमो और कांग्रेस विधायकों के विरोध के दौरान सरकार का पक्ष रखा़.
सदन चर्चा के लिए है, हंगामा के लिए नहीं : मुख्यमंत्री ने कहा : विधानसभा राज्य की सबसे बड़ी पंचायत है़ पिछले कई दिनों से सदन लगातार बाधित है़ सदन चर्चा के लिए है, हंगामा के लिए नहीं है़ स्थानीय नीति हो या फिर नियोजन नीति इस पर राजनीतिक खेल नहीं होना चाहिए़ ईमानदारी से राज्य की बुनियादी नीतियों व समस्या पर बात होनी चाहिए़
दलगत भावना से ऊपर उठ कर काम करना चाहिए़ हमने सभी दलों से लिखित सुझाव मांगे थे़ एक दल काे छोड़ कर किसी ने सुझाव नहीं दिया़ हमारा अनुभव रहा है कि नेता बैठक में कुछ और मीडिया में कुछ बोलते है़ं.
स्पीकर का आग्रह नहीं माना विपक्ष
स्पीकर का कहना था कि विपक्ष चर्चा में हिस्सा ले़ उनके आग्रह के बाद भी पक्ष-विपक्ष के बीच दिन भर नारेबाजी होती रही़ सदन शोर-गुल में डूबा रहा़ दूसरी पाली में 10 मिनट में विधायी कार्य पूरे किये गये़
सदन का सत्र बढ़ाना हो, तो बढ़ायें : हेमंत
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के सदस्य स्थानीय नीति लागू करने की मांग को लेकर वेल में आ गये़ झामुमो और कांग्रेस के सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे़ प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन का कहना था कि सरकार इसकी अविलंब घोषणा करे़ सदन का सत्र बढ़ाना हो, तो बढ़ाये़ं राज्य के मूलवासियों का हक मारा जा रहा है़ यह देख सत्ता पक्ष के विधायकाें ने भी नारेबाजी शुरू कर दी़ . ये लाेग विपक्ष पर झारखंड को बेचने का आरोप लगा रहे थे़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement