Advertisement
सर्जन डॉ माेहन प्रसाद की ट्रेन से कट कर मौत
रांची: पलामू के जाने-माने सर्जन डॉ मोहन प्रसाद (53) की गुरुवार काे झारसुगड़ा पैसेंजर ट्रेन से कट कर माैत हाे गयी. रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन के पास दिन के 11़ 10 बजे घटना हुई. रेल थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है़. झारसुगड़ा पैसेंजर ट्रेन […]
रांची: पलामू के जाने-माने सर्जन डॉ मोहन प्रसाद (53) की गुरुवार काे झारसुगड़ा पैसेंजर ट्रेन से कट कर माैत हाे गयी. रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन के पास दिन के 11़ 10 बजे घटना हुई. रेल थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है़. झारसुगड़ा पैसेंजर ट्रेन डालटनगंज नहीं जाती है. और न ही उनके पास कोई रेल टिकट मिला है़. पुलिस यह भी जांच कर रही है िक आत्महत्या का कारण पारिवािरक विवाद तो नहीं है. डॉ मोहन प्रसाद की पत्नी डॉ आशा प्रसाद का बयान दर्ज किया गया है़. वह रिम्स मेें कार्यरत है़ं उनका पुत्र डॉ करण मोहन भी रिम्स में इंटरर्नशिप कर रहा है़.
कुछ दिनाें से डिप्रेशन में थे : पलामू स्थित छतरपुर के करमा चेरांई गांव के मूल निवासी डॉ मोहन प्रसाद का रांची में अशोक नगर रोड नंबर-चार में भी मकान है़. डॉ मोहन के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वह कुछ दिनाें से डिप्रेशन में थे़. डिप्रेशन में ही उन्होंने जान दे दी. थाना प्रभारी के अनुसार, परिवारवालों से पूछताछ के बाद सही जानकारी मिल पायेगी. यह भी पता किया जा रहा है कि आत्महत्या का कारण कहीं पारिवारिक विवाद ताे नहीं है.
मेदिनीनगर में है अवध सहोदरी क्लिनिक : डॉ मोहन प्रसाद का मेदिनीनगर स्थित आबादगंज में अवध सहोदरी क्लिनिक है. वहां बताया गया कि 11 मार्च को डॉ प्रसाद रांची गये थे. हाल के दिनों में अस्वस्थ चल रहे थे. उनका सुगर लेबल बढ़ा हुआ था. उनके परिवार के सभी सदस्य रांची में ही रहते हैं, इसलिए वह रांची आया-जाया करते थे. मृदुभाषी व सरल व्यवहार के थे. सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते थे. उनके पिता स्व अवधकिशोर प्रसाद पशुपालन विभाग में थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement