यह जानकारी एसीबी के एसपी सुदर्शन मंडल ने दी. एसीबी एसपी के अनुसार विवेक कुमार मिश्रा कोतवाली थाना क्षेत्र के शारदाबाबू लेन के रहनेवाले हैं. उनकी पत्नी स्वेता मिश्रा के खिलाफ सदर एसडीओ कोर्ट में वाद संख्या 37/ 15 विचाराधीन है.
विवेक कुमार मिश्रा मामले से संबंधित रिकॉर्ड की नकल प्राप्त करने के लिए एसडीओ के पेशकार के पास गये थे रिकॉर्ड के एवज में पेशकार ने उनसे पांच सौ रुपये की मांग की. विवेक कुमार मिश्रा ने तुरंत इसकी सूचना एसीबी के चीफ आइजी मुरारी लाल मीणा को दी. आइजी के निर्देश पर एसीबी की टीम ने सुनील कुमार प्रमाणिक को रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. पेशकार सोनाहातू के दानाडीह का रहनेवाला है.