19 मार्च से भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होने वाली है. ऐसे में इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा हो सकती है. इधर, प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में तीन सांसद और कई पदाधिकारियों के नाम सामने आ रहे हैं.
इनमें सांसद रवींद्र कुमार राय, सांसद लक्ष्मण गिलुवा व सांसद सुनील सिंह के अलावा प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, दीपक प्रकाश व सीमा शर्मा के नाम शामिल हैं. प्रदेश के छह सांसद पहले ही केंद्रीय नेतृत्व को पत्र भेजकर कर डॉ रवींद्र कुमार राय को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाने का आग्रह कर चुके हैं. पार्टी से जुड़े एक प्रमुख केंद्रीय नेता सांसद सुनील सिंह को प्रदेश अध्यक्ष बनाने के पक्ष हैं. वहीं गणेश मिश्रा को संघ की पसंद बताया जा रहा है. सांसद लक्ष्मण गिलुआ का नाम आदिवासी नेता के रूप में प्रोजेक्ट किया जा रहा है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र कुमार राय, सीपी सिंह, रामटहल चौधरी, पीएन सिंह, राकेश प्रसाद, दीपक प्रकाश आदि थे़.