रातू: थाना क्षेत्र के हुरहुरी चौक के समीप एक हाइवा झूलते बिजली के तार से टकरा गया. जिससे दो पोल उखड़ गये. पोल गिरने से पास में खड़े हाफीज एजाज अंसारी (30 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. 55 वर्षीय अयूब अंसारी को पैर में चोट लगी है. उन्हें ईलाज के लिए रांची ले जाया गया है. घटना गुरुवार की सुबह 9.15 बजे की है. हाइवा का नंबर ओआर 09 एफ 3219 है.
ग्रामीणों ने सड़क जाम किया : घटना से गुस्साये लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त हाइवा के अलावे अन्य दो हाइवा ओआर 26 7478 व ओआर 09 एफ 3218 को क्षतिग्रस्त कर दिया. उत्तेजित ग्रामीणों ने बांस से घेर कर व टायर जला कर रातू-बुढ़मू मार्ग को जाम कर दिया.
घटना के बाद बीडीओ देव दास दत्ता व डीएसपी संदीप गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने क्षेत्र के जर्जर पोल को बदलने तथा मृतक के परिजन व घायल को मुआवजा देने व डीसी को बुलाने की मांग पर अड़ गये. उच्चाधिकारियों के नहीं पहुंचने पर झारखंड छात्र संघ के एल अली ने कहा कि मांग नहीं मानी जायेगी तो काठीटांड़ चौक को जाम किया जायेगा.
नौकरी व मुआवजा का आश्वासन : विद्युत कार्यपालक अभियंता केके सिंह ने मृतक की पत्नी को नौकरी, दो लाख रुपये एवं घायल को 75 हजार रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इसके उपरांत करीब पांच घंटे बाद सड़क जाम हटा.
पुलिस ने तीन हाइवा ट्रक को जब्त कर थाना ले आयी. शव का अंत्यपरीक्षण करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं विद्युत विभाग ने हाइवा ट्रक के चालक पर बीस हजार रुपये की संपत्ति का नुकसान पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. दो हाइवा ओआर 26 7478 व ओआर 09 एफ 3218 को पुलिस ने छोड़ दिया है.