17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहल: रिम्स में सफेद, ब्लू व सी ग्रीन कलर की बिछेंगी चादरें, रंगीन चादर पर सोयेंगे मरीज

रांची: रिम्स प्रबंधन ने चादरों की खरीदारी का निर्णय लिया है़ मंगलवार को रिम्स निदेशक ने छह हजार नये चादर खरीदने का आदेश दिया है़ गौरतलब है कि वर्तमान में मरीजों को सिर्फ सफेद रंग का बेडशीट दिया जाता है. इन रंगों की होगी चादरें : मरीजों के बेड पर सफेद, लाइट ब्लू व सी […]

रांची: रिम्स प्रबंधन ने चादरों की खरीदारी का निर्णय लिया है़ मंगलवार को रिम्स निदेशक ने छह हजार नये चादर खरीदने का आदेश दिया है़ गौरतलब है कि वर्तमान में मरीजों को सिर्फ सफेद रंग का बेडशीट दिया जाता है.
इन रंगों की होगी चादरें : मरीजों के बेड पर सफेद, लाइट ब्लू व सी ग्रीन कलर की चादरें बिछायी जायेगी़ चादर की खरीदारी हो जाने के बाद रिम्स प्रबंधन यह तय करेगा कि किस दिन कौन सी रंग की चादरें बिछायी जायेगी़ चादरों के रंग तय हो जाने के बाद इसकी जानकारी विभागों के विभागाध्यक्ष, मेट्रॉन व नर्सों को करा दी जायेगी.
क्यों अलग-अलग रंग का हुआ निर्णय : रिम्स प्रबंधन को अलग-अलग रंग की चादरों को बिछाने का निर्णय इसलिए लेना पड़ा है, क्योंकि वार्ड में कार्यरत नर्स मरीजों का प्रतिदिन चादर नहीं बदलती थी़ जब प्रबंधन का कोई अधिकारी वार्ड में निरीक्षण करने जाता था, तो नर्स चादर बदलने का झूठा आश्वासन पदाधिकारियों को देती थी़ जबकि देखने से प्रतीत होता था कि चादरों को कई दिन से बदला नहीं गया है़ प्रबंधन का मानना है कि अलग-अलग रंग तय हो जाने से देख कर यह पता चल जायेगा कि मरीज के बेड का चादर बदला गया है या नही़
चादरों को अलग-अलग रंग करने का निर्णय लिया गया है़ सफेद, लाइट ब्लू व सी ग्रीन रंग की चादरों पर सहमति बनी है़ चादरों की खरीदारी का आदेश कर दिया गया है़.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स
नर्स द्वारा चादरों के नहीं बदलने की लगातार मरीजों से शिकायत मिल रही थी़ इसके बाद ही उक्त निर्णय लिया गया. अब किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. दोषी नर्स पर कार्रवाई होगी.
डाॅ एसके चौधरी, अधीक्षक रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें