एसएसपी ने बताया कि चिरकुंडा के मैथन थाना क्षेत्र से एक ट्रक को अगवा कर उसका सामान गायब कर दिया गया था़ उस मामले में धनबाद पुलिस को रांची के अपराधियों के हाथ हाेने की जानकारी मिली थी़ धनबाद पुलिस की जानकारी पर सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया़ उस टीम ने सदर थाना क्षेत्र के गढ़ा टोली में छापेमारी कर मो तनवीर आलम उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया़ चिरकुंडा के मैथन में दर्ज मामले के अाधार पर उसे गिरफ्तार किया गया़ उसकी निशानदेही पर लोअर बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी कुरैसी मुहल्ला निवासी मो फिरोज कुरैसी उर्फ कुकु को गिरफ्तार किया़.
बताया जाता है कि जिस ट्रक को अगवा किया गया था, उसमें किताबी (ओमासम) थी. उस ट्रक को तीन मार्च को अगवा किया गया था़ बाद में किसी तरह से उस ट्रक का चालक चिरकुंडा मैथन थाना पहुंचा था और प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ ट्रक कोलकाता से युपी के लिए चला था़ चिरकुंडा में ट्रक को अगवा कर लिया गया था़ बाद में ट्रक भी बरामद कर लिया गया. धनबाद पुलिस के बताये हुलिया के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर दोनोें अपराधियो को गिरफ्तार किया़ टीम में सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव, सदर थाना प्रभारी भोला प्रसाद सिंह, नामकुम थाना प्रभारी राजेद्र दुबे, एएसअाइ बीके सिंह आरडी सिंह शामिल थे़.