Advertisement
आक्रोश: सर्राफा व्यवसायियों ने किया केंद्र के फैसले का विरोध, परिवार संग सड़क पर उतरे
रांची : जेवरों पर एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी और दो लाख रुपये की खरीदारी पर पैन कार्ड की अनिवार्यता को लेकर सर्राफा व्यवसायियों काफ्री आक्रोशित हैं. कभी मोटरसाइकिल रैली, तो कभी कैंडल मार्च. कई व्यवसायियों ने तो, चाय, पकौड़ी, पानी तक बेचा. रविवार को गुस्सा इतना फूट पड़ा कि वे शाम में पूरे परिवार के […]
रांची : जेवरों पर एक प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी और दो लाख रुपये की खरीदारी पर पैन कार्ड की अनिवार्यता को लेकर सर्राफा व्यवसायियों काफ्री आक्रोशित हैं. कभी मोटरसाइकिल रैली, तो कभी कैंडल मार्च. कई व्यवसायियों ने तो, चाय, पकौड़ी, पानी तक बेचा. रविवार को गुस्सा इतना फूट पड़ा कि वे शाम में पूरे परिवार के साथ कैंडल मार्च के माध्यम से सड़क पर उतर आये.
व्यवसायियों के साथ उनकी पत्नियां, बच्चे-बच्चियां भी शामिल थे. उनका कहना था कि सरकार ने इस प्रस्ताव को वापस नहीं लिया, सड़क पर उतरने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं है.
मोटरसाइकिल रैली निकाली : सोना-चांदी व्यवसायी समिति के बैनर तले दिन में मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. समिति ने 120 लोगों का एक आंदोलन समन्वय समिति का गठन किया. इसमें हरेक क्षेत्र के लोगों को रखा गया है. शाम में समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह से मिल कर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इधर, झारखंड राज्य स्वर्णकार संघ ने भी मोटरसाइकिल रैली निकाली.
आज विरोध मार्च
समिति के अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि समिति ने सोमवार को दोपहर 12 बजे चर्च कॉम्पलेक्स से विरोध मार्च निकालने का निर्णय लिया है. विरोध मार्च एक बजे फिरायालाल चौक एवं 1.30 बजे सोनार पट्टी, अपर बाजार पहुंचेगी. यहां जेटली स्टॉल में सभी लोग सामूहिक भोजन करेंगे.
मचा हंगामा
अनिश्चितकालीन बंदी के दौरान रविवार को भी दुकानें पूरी तरह से बंद रही. सर्जना चौक के पास पॉल ज्वेलर्स दुकान खुली हुई थी, जिसे व्यवसायियों ने बंद कराया. इस दौरान काफी हल्ला-हंगामा मच गया. विरोध इतना तेज था कि आखिरकार दुकान को बंद करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement