33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस्तूर बचाओं सम्मेलन, खुदा छोड़ किसी के आगे नहीं झुकेंगे : वली

रांची: खुदा के अलावा हम किसी के आगे झुकनेवाले नहीं हैं. हम पर कोई भी चीज जबरदस्ती नहीं थोपी जा सकती है. उक्त बातें अॉल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ के महासचिव सैय्यद हजरत मौलाना वली रहमानी ने कही. वे रविवार को अॉल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ द्वारा बरियातू पहाड़ी मैदान में दीन (इसलाम) ए दस्तूर […]

रांची: खुदा के अलावा हम किसी के आगे झुकनेवाले नहीं हैं. हम पर कोई भी चीज जबरदस्ती नहीं थोपी जा सकती है. उक्त बातें अॉल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ के महासचिव सैय्यद हजरत मौलाना वली रहमानी ने कही. वे रविवार को अॉल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ द्वारा बरियातू पहाड़ी मैदान में दीन (इसलाम) ए दस्तूर बचाअो सम्मेलन में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि आप सब समझ चुके हैं कि यह सम्मेलन क्यों आयोजित किया गया. वर्तमान सरकार का तरीका दीन के खिलाफ जा रहा है. इंसानी मजहब को परेशान किया जा रहा है. हमारे बच्चों को शिक्षा के अलावा अन्य कुछ सिखाया जा रहा है. हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत है. यदि हम उस पर ध्यान नहीं देंगे, तो आनेवाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि हमें मिल-जुल कर रहने की जरूरत है. हम एकजुट रहेंगे, वही हमारी ताकत है. हमारे दुख: में वे लोग काम आये अौर हमलोग उनके दुख: में काम आयें. कानून के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की जा रही है. इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार का काम है दीन की हिफाजत करें. उन्होंने घर-परिवार के सदस्यों से भी कहा कि वे भी अपने-अपने बच्चों को दीन की शिक्षा दें.
दबे-कुचलों के खिलाफ चल रहा अभियान
बामसेफ के अध्यक्ष वामिन मेसराम ने कहा कि आजादी से पहले मुसलमान आम थे अौर आजादी के बाद उन्हें मशहूर बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि न सिर्फ मुसलमान बल्कि अन्य पिछड़े, दबे-कुचलों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है. आज भी जेलों में इन्हीं समाज के लोग ज्यादा बंद है. मौलाना अनिसुररहमान कासमी ने कहा कि आज देश खतरनाक दौर से गुजर रहा है. चंद लोग देश के माहौल को खराब करना चाहते हैं. हमलोग उनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देंगे.
जाम रहा बरियातू रोड : कार्यक्रम में काफी संख्या में शामिल होने आये लोगों के कारण एक घंटे तक बरियातू रोड जाम रहा़
कानून के साथ छेड़छाड़ नहीं हो , संविधान का पालन होना चाहिए
मौके पर सेवानिवृत्त न्यायाधीश कैप्टन सत्येंद्र सिंह ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी हमलोगों से ज्यादा जागरूक है. वह अपना भला-बुरा अच्छे से समझती है. काजी अबू बकर नदवी ने कहा कि कानून के साथ छेड़ छाड़ नहीं होनी चाहिए. फूलचंद तिर्की ने कहा कि आज देश में नियम-कानून की धज्जियां उड़ायी जा रही है. यह नियम- कानून सिर्फ गरीब लोगों के लिए है. बंधन तिग्गा ने कहा कि संविधान का पालन होना चाहिए. रतन तिर्की सहित अन्य लोगों ने भी अपनी बातें रखी. स्वागत भाषण डाॅ माजिद आलम ने दिया. संचालन मुफ्ती अनवर कासमी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन हाजी मोख्तार अहमद ने किया. कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम, मौलाना तहजीबूल हसन, मुफ्ती सनाउल होदा , कांग्रेसी नेता शमशेर आलम के अलावा अन्य अल्पसंख्यक समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे. सम्मेलन के आयोजन में खुर्शीद हसन रूमी, हाजी मूसा मल्लिक, तनवीर अहमद, मौलाना तलहा नदवी, एसएस अख्तर, डाॅ असलम परवेज, फैजी, हारून कमर लड्डन, नेहाल अहमद, मौलाना असगर मिसबाही, तनवीर अहमद, नैय्यर सहाबी, अरशद हुसैन, नकी, हाजी शाहिद, गोल्डी, खलील, शोएब खान, मतिउर्र रहमान, अलीम नसीम, डाॅ यासीन कासमी, सफु खान, आरिफ खान, नौशाद खान, शफदर इमाम, शकील अहमद, अफसर खान बबलू, आरिफ खान, एहसान अंसारी सहित अन्य लोग लगे हुए थे. आयोजन में बरियातू कमेटी के लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें